कोरोना वायरस को लेकर पूछा गया KBC में पहला सवाल, क्या आप जानते हैं इसका जवाब?

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रियलिटी शो 'केबीसी' के सीजन 12 की तैयारी हो चुकी है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी 9 मई से शुरू हो चुके हैं। शनिवार को टेलिकास्ट किए गए एपिसोड में प्रतिभागियों से पहला सवाल पूछा गया था।

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2020 5:26 AM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रियलिटी शो 'केबीसी' के सीजन 12 की तैयारी हो चुकी है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी 9 मई से शुरू हो चुके हैं। शनिवार को टेलिकास्ट किए गए एपिसोड में प्रतिभागियों से पहला सवाल पूछा गया था। इस सवाल से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई। शो का पहला सवाल कोरोना से संबंधित था तो क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब? 

बिग बी ने पहला सवाल किया- 2019 में चीन में सबसे पहले कहां पर कोरोना वायरस (Covid 19) बीमारी की पहचान की गई थी? 

विकल्प हैं-

a. शेनज़ोऊ

b. वुहान

c. बीजिंग

d. शंघाई

बता दें, अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12 वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। शो का प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है। अमिताभ 22 मई तक हर रात एक नया सवाल पूछेंगे। केबीसी सीजन 12 के लिए खुद को रजिस्टर करने केंडिडेट को इन सवालों के सही जवाब एसएमएस या SonyLIV ऐप के माध्यम से देने होंगे।

जान लें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 

बता दें, अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12 वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। शो का प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है। अमिताभ 22 मई तक हर रात एक नया सवाल पूछेंगे। केबीसी सीजन 12 के लिए खुद को रजिस्टर करने केंडिडेट को इन सवालों के सही जवाब एसएमएस या SonyLIV ऐप के माध्यम से देने होंगे।

सोनी लिव ऐप के जरिए ऐसे करें रजिस्टर

-सोनी लिव ऐप को खोलें

-केबीसी लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन सवाल का जवाब दें

-जो फॉर्म सामने आए उसमें अपनी डीटेल्स भरें

-सबमिट करें

-इसके बाद आपकी स्क्रीन पर 'केबीसी रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करने के लिए धन्यवाद' ऐसा मैसेज शो होगा।

Share this article
click me!