कैंसर को मात देखकर Kiran Kher लौटीं India's Got Talent में, Shilpa Shetty मस्ती करती आईं नजर

इंडियाज गॉट टैलेंट का पहला एपिसोड शूट किया गया। जिसमें किरण खेर नजर आईं। उनके साथ शो की एक और जज शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) मस्ती करती नजर आई। उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया।

मुंबई. एक्ट्रेस और राजनेता किरण खेर (Kiran kher) ब्लड कैंसर को मात देकर वापस सेट पर लौट आई हैं। बीमारी की वजह से काफी वक्त तक अनुपम खेर (Anupam Kher) की पत्नी किरण काम से दूर रही। अब वो फिर से इंडियाज गॉट टैलेंट (india's got talent) के 9वें सीजन में जज करती नजर आएंगी। इस शो का पहला एपिसोड शूट किया गया। जिसमें किरण खेर नजर आईं। उनके साथ शो की एक और जज शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) मस्ती करती नजर आई। उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया।

किरण खेर के ज्वेलरी देख शिल्पा हुईं पागल

Latest Videos

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर इंडियाज गॉट टैलेंट फर्स्ट डे शूट का वीडियो डाला है। इसमें किरण खेर पहले की तरह खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि वो कमजोर लग रही हैं। वीडियो में शिल्पा शेट्टी किरण राव के गले में पहने हार को लेकर कहती हैं कि मैं यहां इनके ज्वेलरी देखने आती हूं। ये हार मुझे दे दीजिए। 'धड़कन' फेम ने आगे कहा कि सिकंदर तो पहनेगा नहीं, तब किरण राव ने कहा कि मैं तो उससे बोलती हूं कि कोई लाओ जो ये पहने। तो वो कहता है कि मेरी पत्नी को ये मत देना। कोई तो होना चाहिए ना बहू या फिर बेटी इसे पहनने के लिए।

बादशाह के साथ भी की शिल्पा ने मस्ती

इस शो में मशहूर रैपर बादशाह (Badshah) भी नजर आएंगे। वीडियो में शिल्पा इन्हें भी दिखाती नजर आ रही है और उनके गले में पहने चेन की तरफ इशारा करती हैं।  कवि और गीतकार मनोज मुंतशिर भी इस शो में जज बने दिखाई देंगे।

शो में लौटने के बाद किरण खेर खुश नजर आईं

शो में वापसी को लेकर किरण खेर ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि  ये शो हमेशा मेरे दिल के काफी करीब रहा है। रियलिटी शो के साथ ये मेरा 9वां साल है। इंडियाज गॉट टैलेंट में ज्यूरी मेंबर बनकर वापसी करना अद्भुत है। मुझे घर वापसी जैसा फील हो रहा है। इंडियाज गॉट टैलेंट देश के अद्भुत टैलेंट को मंच देने के लिए जाना जाता है। हर बार लोगों का टैलेंट देख मैं दंग रह जाती हूं।

और पढ़ें:

KBC के सेट पर 9 साल की बच्ची ने AMITABH BACHCHAN के साथ की एक्टिंग, बिग बी हुए हैरान

Bigg boss 15 में Rakhi Sawant की होगी एंट्री, एक्ट्रेस के गुमनाम पति भी जाएंगे घर के अंदर!

Atrangi Re गर्ल Sara Ali Khan सफेद सूट में लग रही थी हसीन, दुपट्टा लहराते हुए दिखाया शाही अंदाज

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts