बिग बॉस में आ सकती है 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस, फिलहाल शो के मेकर्स से चल रही बातचीत

Published : Aug 21, 2020, 08:08 PM IST
बिग बॉस में आ सकती है 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस, फिलहाल शो के मेकर्स से चल रही बातचीत

सार

टीवी का सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 2020 अगले महीने से शुरू हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शो 27 सितंबर से ऑनएयर हो सकता है। फिलहाल मेकर्स की शो के कंटेस्टेंट को लेकर बात चल रही है। इसी बीच, पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य में काम कर चुकीं नैना सिंह को भी अप्रोच किया गया है।

मुंबई। टीवी का सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 2020 अगले महीने से शुरू हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शो 27 सितंबर से ऑनएयर हो सकता है। फिलहाल मेकर्स की शो के कंटेस्टेंट को लेकर बात चल रही है। इसी बीच, पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य में काम कर चुकीं नैना सिंह को भी अप्रोच किया गया है। माना जा रहा है कि नैना ने कुछ वक्त पहले ही कुमकुम भाग्य छोड़ा है। ऐसे में उनका इस शो में एंट्री लेना लगभग तय लग रहा है। हालांकि अभी नैना की ओर से इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है। 

नैना सिंह इससे पहले 2017 में स्प्लिट्सविला 10 में नजर आई थीं। इसके अलावा नैना साल 2018 में इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में भी काम कर चुकी हैं। ये उनका तीसरा रियलिटी शो होगा। नैना लास्ट टाइम कुमकुम भाग्य में रिया मेहरा के किरदार में नजर आई थीं। वो एक्ट्रेस शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा की बेटी बनी थीं लेकिन बीच में ही उन्हें पूजा बनर्जी से रिप्लेस कर दिया गया था।

बता दें कि इस सीजन में 16 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे, जिनमें से 13 सेलेब और 3 कॉमनर्स भी होंगे। इस बार बिग बॉस के घर में नेहा शर्मा, विवियन डीसेना, हर्ष बेनीवाल, निया शर्मा के अलावा अली गोनी, निख‍िल चिनप्पा, असीम मर्चेंट, अव‍िनाश मुखर्जी, श‍िरीन मिर्जा, सुगंधा मिश्रा, जय सोनी, करण कुंद्रा, अलीशा पंवार, शगुन पांडे, आरुष‍ि दत्ता, मिशाल रहेजा को भी अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी ये लिस्ट फाइनल नहीं हुई है।
 

PREV

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार