मां बनी Kumkum Bhagya की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी, भाई ने बताया- घर आया नन्हा मेहमान

Published : Mar 12, 2022, 04:34 PM IST
मां बनी Kumkum Bhagya की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी, भाई ने बताया- घर आया नन्हा मेहमान

सार

टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) मां बन गई हैं। पूजा बनर्जी ने बेटी को जन्म दिया है। पूजा के भाई ने एक्ट्रेस के मां बनने की खुशखबरी शेयर की है। एक इंटरव्यू के दौरान पूजा के भाई नील बनर्जी ने एक्ट्रेस के मां बनने की बात बताई। 

मुंबई। टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) मां बन गई हैं। पूजा बनर्जी ने बेटी को जन्म दिया है। पूजा के भाई ने एक्ट्रेस के मां बनने की खुशखबरी शेयर की है। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के साथ बातचीत में पूजा के भाई नील बनर्जी ने एक्ट्रेस के मां बनने की बात बताई। पूजा के भाई नील बनर्जी ने कहा- हम लोग अभी नागपुर में हैं और फैमिली में एक नए शख्स के आगमन से बेहद उत्साहित हैं। बच्ची के पापा संदीप सेजवाल और दादी अस्पताल में पूजा के साथ हैं। 

बता दें कि नवंबर 2021 में पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। इस दौरान पूजा ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो ऑफ-शोल्डर मोनोकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं। इस दौरान उनके पति संदीप सेजवाल ने उन्हें पीछे से गले लगाया था। इस फोटो के साथ पूजा बनर्जी ने लिखा था- मेरी फैमिली तीन। 

दिसंबर 2021 में हुई थी गोदभराई : 
कुछ महीनों पहले पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) की फैमिली ने उनके लिए गोद भराई (बेबी शॉवर) की रस्म रखी थी। अपनी गोदभराई में पूजा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान पूजा ने फूलों का गुलाबी गाउन पहना था, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी थीं। बता दें कि पूजा ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं और मेरे पति संदीप बेटी चाहते हैं। मैं उसे तैयार करना चाहती हूं और सुन्दर स्विमिंग कॉस्टयूम पहनाउंगी। प्रेग्नेंसी को लेकर पूजा ने यह भी बताया था कि मैं 2020 में कंसीव करना चाहती थी, लेकिन 2019 में नच बलिये के दौरान मेरे साथ एक एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी वजह से मैंने प्लान होल्ड कर दिया था। 

अभि-प्रज्ञा की बेटी बनीं पूजा बनर्जी : 
सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) अभि और प्रज्ञा की बेटी का किरदार निभा रही थीं। प्रेग्नेंसी के चलते फरवरी महीने में ही पूजा ने शो से ब्रेक ले लिया था। सेट पर शो की टीम ने पूजा के लिए एक सरप्राइज फेयरवेल पार्टी भी दी थी। पूजा बनर्जी ने अपने टीवी सफर की शुरुआत 2011 में एमटीवी 'रोडीज सीजन 8' से की थी, जिसमें वह फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने 2012 में स्टार प्लस के शो 'एक दूसरे से करते हैं प्यार हम' किया। बाद में वो 'कसौटी जिंदगी की 2', 'दिल ही तो है', 'कहने को हमसफर हैं', 'विक्रम बेताल की रहस्मय गाथा' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। 

ये भी पढ़ें :
इस राज्य में टैक्स फ्री हुई The Kashmir Files, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने CM को कहा शुक्रिया
क्या आपको पता हैं Prabhas-जूनियर NTR से लेकर धनुष तक का ये सबसे बड़ा सीक्रेट, जानकर रह जाएंगे हैरान

घर में सबसे छोटे हैं Prabhas, बड़ा भाई इंजीनियर तो चाचा फिल्मों में एक्टिव, ऐसी है 'राधे श्याम' की फैमिली

बिना मेकअप रेखा-प्रियंका चोपड़ा दिखती है ऐसी, माधुरी दीक्षित सहित इन हीरोइनों को क्या देखा है इस हालत में

जब बाथरूम वीडियो लीक कर Poonam Pandey ने मचाई थी खलबली, न्यूड होकर किया था खूब हंगामा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Bigg Boss OTT Update: क्या हमेशा के लिए बंद हुआ शो! चौंका देगी सामने आई वजह
2026 की पहली TRP List में हो गया भयानक खेल, अनुपमा-YRKKH की रेटिंग चौंकाने वाली