प्रेग्नेंट Bharti Singh ने आखिरकार बता दी अपनी डिलीवरी डेट, इनसे बोली- मामा बनने के लिए तैयार रहो

Published : Mar 10, 2022, 10:19 AM IST
प्रेग्नेंट Bharti Singh ने आखिरकार बता दी अपनी डिलीवरी डेट, इनसे बोली- मामा बनने के लिए तैयार रहो

सार

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया जल्द ही मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं।  हाल ही में भारती ने बताया कि आखिर उनकी डिलीवरी डेट क्या और वे कब मां बनने वाली है। उन्होंने अपने बच्चे के लिए काफी सारी प्लानिंग कर ली है। 

मुंबई. कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) जल्द ही मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं। पिछले साल दोनों ने ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी। प्रेग्नेंट होने के बाद भी भारती काम कर रही है। बता दें कि भारती पति के साथ इन दिनों कलर्स का शो हुनरबाज: देश की शान (Hunarbaaz: Desh Ki Shaan) को होस्ट कर रही हैं। हाल ही में भारती ने बताया कि आखिर उनकी डिलीवरी डेट क्या और वे कब मां बनने वाली है। भारती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो डोल की थाप पर नाचती दिखाई दे रही हैं। भारती की खुशी को देखकर वहां खड़े पैपराजी ने उनसे पूछा कि आखिर उनके घर में खुशियां कब आ रही हैं। इस बात का जवाब देते हुए- भाई अप्रैल के फर्स्ट वीक में कभी भी मामा बन सकते हो। भारती की बात सुनने के बाद ये तय है कि आने वाले कुछ दिनों में भारती गुड न्यूज देने वाली हैं। 


कर ली है सारी प्लानिंग
भारती सिंह ने अपने बच्चे के लिए काफी सारी प्लानिंग कर ली है। और इसी प्लानिंग के तहत उन्होंने अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के स्टडी रूप को नर्सरी में बदल दिया है। अपने रूम का नक्शा बदला देख हर्ष एकदम शॉक्ड रह गए थे। आपको बता दें कि इस कपल का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसका नाम लॉल (लाइफ ऑफ लिम्बाचिया) है। भारती ने हाल में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने नर्सरी की एक झलक दिखाई है, जिसे उन्होंने खुद तैयार किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब भारती के पति की नजर कमरे पर पड़ती है तो वे हैरान रह गए। दरअसल, उन्होंने अपने पति हर्ष के पढ़ने-लिखने की जगह को बेबी रूम में बदल दिया था, जिसे उन्होंने सीक्रेट रखा था। उन्होंने अलमारी लगवाई थी और कमरे को पेस्टल रंगों में सजाया है। कमरे में नीले, गुलाबी और सफेद रंग के शेड्स भी देखें जा सकते हैं। 


2017 में की थी शादी
हर्ष लिम्बाचिया ने खुद से 3 साल बड़ी भारती से 2017 में शादी की थी। इनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। शादी से पहले भारती और हर्ष करीब 7 साल से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर ये जल्द ही प्यार में बदल गई। हर्ष और भारती की पहली मुलाकात रियलिटी शो 'कॉमेडी सर्कस' के दौरान हुई थी। इस शो में भारती एक कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं, जबकि हर्ष स्क्रिप्ट राइटर थे। दरअसल, भारती अपने वजन के बारे में भी शुरू से खुलकर बोलती हैं। उनके मुताबिक, मैं सोचती थी कि मोटी हूं, घर वाले कोई मोटा-सा लड़का ढूंढ़ कर शादी कर देंगे। पर हर्ष ने पहली बार जब 'आइ लव यू' लिखकर भेजा तो मैं समझ नहीं पाई कि यह स्क्रिप्ट का हिस्सा है या फिर हकीकत है।

 

ये भी पढ़ें
कहां और क्या कर रही है Ramayan की कैकई, अमिताभ बच्चन संग काम करने वाली अब अकेले पाल रही 2 बच्चे

बिना मेकअप रेखा-प्रियंका चोपड़ा दिखती है ऐसी, माधुरी दीक्षित सहित इन हीरोइनों को क्या देखा है इस हालत में

आखिर Kajol ने रानी मुखर्जी को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि सभी रह गए शॉक्ड, मामले को बताया सीरियस

रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है आश्रम की एक्ट्रेस, Bobby Deol संग बोल्ड सीन करते वक्त ऐसी हो गई थी हालत

Gadar 2 : शूटिंग के लिए इस कॉलेज को बनाया पाकिस्तान, जानें कहां शूट हो रहा Sunny Deol की फिल्म का क्लाइमेक्स

आखिर Bobby Deol ने क्यों कहा उठाया गया उनकी शराफत का फायदा, धोखा तो मिला ही, कइयों ने नाम भी किया खराब

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?