मां बनने के बाद कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस को लेकर उड़ी ये अफवाह, जवाब देकर यूं कर दी सबकी बोलती बंद

Published : Jul 04, 2020, 04:03 PM IST
मां बनने के बाद कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस को लेकर उड़ी ये अफवाह, जवाब देकर यूं कर दी सबकी बोलती बंद

सार

कोरोना काल में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे है। वहीं, कुछ टीवी शोज और फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो गई है। इसी टीवी सीयिरल कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस शिखा सिंह को लेकर एक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे शो छोड़ रही है। लेकिन एक्ट्रेस ने जवाब देकर सभी की बोलती बंद कर दी है। बता दें कि शिखा कोरोना लॉकडाउन में ही बेटी की मां बनी है। शिखा ने कहा- 'मैंने अब तक ये ऐलान नहीं किया है कि मैं शो में काम नहीं करूंगी या फिर मुझे शो से रिप्लेस कर दिया गया है। मैंने शो नहीं छोड़ा है। 

मुंबई. भारत में लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक 2 शुरू हो गया है। इसमें लोगों को घर से बाहर निकले के साथ कई सुविधाएं भी दी गई है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे है। वहीं, कुछ टीवी शोज और फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो गई है। इसी टीवी सीयिरल कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस शिखा सिंह को लेकर एक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे शो छोड़ रही है। लेकिन एक्ट्रेस ने जवाब देकर सभी की बोलती बंद कर दी है। बता दें कि शिखा कोरोना लॉकडाउन में ही बेटी की मां बनी है।


मैंने शो नहीं छोड़ा- शिखा
फेमस शो 'कुमकुम भाग्य' जल्द ही नए एपिसोड्स के साथ टीवी पर नजर आएगा। बाकी सीरियल्स की तरह कुमकुम भाग्य में भी लॉकडाउन के बाद कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि शिखा ने 'कुमकुम भाग्य' को छोड़ दिया है। माना जा रहा था कि मां बनने की वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है। इसी बीच उन्होंने खुद इस खबर को गलत बता दिया है। बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा- 'मैंने अब तक ये ऐलान नहीं किया है कि मैं शो में काम नहीं करूंगी या फिर मुझे शो से रिप्लेस कर दिया गया है। मैंने शो नहीं छोड़ा है। 


मैटरनिटी लीव पर शिखा
उन्होंने कहा- मुझे उम्मीद है कि जनवरी 2021 से मैं 'कुमकुम भाग्य' की शूटिंग चालू कर दूंगी। मुझे लगता है कि मैटरनिटी लीव की वजह से मेकर्स को मेरा काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। मैं कोरोना वायरस आउटब्रेक के बीच काम नहीं कर सकती। मुझ पर एक नन्हें बच्चे की जिम्मेदारी है लेकिन शो मेरे बिना भी चल सकता है।


कुछ समय के लिए ब्रेक
उन्होंने कहा- 'मैं 'कुमकुम भाग्य' में बने अपने सभी दोस्तों को बहुत मिस करने वाली हूं। मुझे शो की शूटिंग में बहुत मजा आता था लेकिन अब इन लोगों को मेरे बिना ही काम शुरू करना पड़ेगा। मेरी तरफ से सभी लोगों को ऑल द बेस्ट...। शिखा के इस बयान ने साफ कर दिया है कि वह सीरियल से कुछ समय का ब्रेक ले रही हैं।'


मेकर्स ने बताई कुछ ओर कहानी
कहा तो यह भी जा रहा है कि शिखा की जगह मेकर्स ने रेहाना पंडित को फाइनल कर लिया है। शो में अब शिखा की जगह रेहाना, आलिया का किरदार निभाने वाली हैं। रेहाना ने भी इस खबर पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा- 'मैं 'कुमकुम भाग्य' में काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। शो में मुझे निगेटिव किरदार निभाने का मौका मिल रहा है इस बात से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं खुश हूं कि इस शो के मेकर्स ने आलिया के रोल के लिए मेरा चुनाव किया।'

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

सलमान खान के करीबी संग दिल लगा बैठी माही विज, वायरल पोस्ट से मचा हंगामा
Splitsvilla 16 में आई यह खूबसूरत अफगानी मॉडल कौन? जो भगवान शिव की है बड़ी भक्त