'कुमकुम भाग्य' की इंदू दादी का 54 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन, को-स्टार्स ने जताया शोक

टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य (kumkum bhagya) में 'इंदू दादी' (indu daadi) का किरदार निभाने वाली जरीना रोशन खान (zarina roshan khan) का 54 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है। उनकी मौत की वजह कार्ड‍िएक अरेस्ट बताया जा रहा है। जरीना की मौत से उनके को-स्टार्स और कुमकुम भाग्य के एक्टर्स शॉक्ड हैं। सभी ने जरीना के साथ पुराने दिनों को याद कर शोक जताया है। बता दें जरीना ने कुमकुम भाग्य के अलावा ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी काम किया है। कुमकुम भाग्य में इंदू दादी के किरदार से वे घर-घर में फेमस हो गई थीं। 

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य (kumkum bhagya) में 'इंदू दादी' (indu daadi) का किरदार निभाने वाली जरीना रोशन खान (zarina roshan khan) का 54 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है। उनकी मौत की वजह कार्ड‍िएक अरेस्ट बताया जा रहा है। जरीना की मौत से उनके को-स्टार्स और कुमकुम भाग्य के एक्टर्स शॉक्ड हैं। सभी ने जरीना के साथ पुराने दिनों को याद कर शोक जताया है।


को-स्टार्स दी श्रद्धांजलि
कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस श्रृति झा ने जरीना के साथ एक फोटो और डांस करते हुए वीड‍ियो शेयर किया है। उन्होंने ब्रोकन हार्ट इमोजी डालकर अपना दुख जताया है। व‍हीं एक्टर शब्बीर अहलुवाल‍िया ने जरीना के साथ फोटो शेयर कर लिखा- वो चांद सा रोशन चेहरा। बता दें जरीना ने कुमकुम भाग्य के अलावा ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी काम किया है। कुमकुम भाग्य में इंदू दादी के किरदार से वे घर-घर में फेमस हो गई थीं। 


जिंदादिल लेडी थी
एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए एक्टर अनुराग शर्मा ने खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने जरीना के बारे में बताते हुए कहा- वे बहुत जिंदादिल इंसान थीं। उनमें हमेशा एनर्जी भरी हुई होती थी। मुझे लगता है कि उन्होंने अपने कर‍ियर की शुरुआत शायद एक स्टंट वुमन के तौर पर की थी और वे रियल लाइफ में एक फाइटर की तरह ही थीं। हमने पिछले महीने ही एक साथ शूट किया था और उस वक्त वे बिल्कुल ठीक थीं, पर अचानक हमें ग्रुप में ये खबर मिली।

Zarina Roshan Khan - Celebrity Style in Kumkum Bhagya, Episode 1302, 2019  from Episode 1302. | Charmboard

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज