'कुंडली भाग्य' के एक्टर को भी हुआ कोरोना, 4 दिन पहले आया बुखार और फिर बिगड़ गई तबीयत

लॉकडाउन खत्म होने के बाद से मुंबई में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। हाल ही में आफताब शिवदासानी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' के एक्टर संजय गगनानी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। फिलहाल एक्टर शूटिंग से ब्रेक लेकर घर पर ही क्वारेंटाइन है और जरूरी एहतियात बरत रहे हैं। 

मुंबई। लॉकडाउन खत्म होने के बाद से मुंबई में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। हाल ही में आफताब शिवदासानी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' के एक्टर संजय गगनानी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। फिलहाल एक्टर शूटिंग से ब्रेक लेकर घर पर ही क्वारेंटाइन है और जरूरी एहतियात बरत रहे हैं। संजय फिलहाल धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या स्टारर शो 'कुंडली भाग्य' में पृथ्वी मल्होत्रा का किरदार निभा रहे हैं। 

Kundali Bhagya Spoiler Alert: Prithvi and Preeta are now engaged Karan  lastly backs off

Latest Videos

बता दें कि संजय को चार दिनों पहले बुखार और तबीयत खराब लगी, जिसके बाद उन्होंने सेल्फ आइसोलेट होने का फैसला किया। इसी बीच उन्होंने टेस्ट करवाया जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात कन्फर्म की है। संजय ने कहा, 'मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मैं होम क्वारेंटाइन हूं'। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लगातार एलोवेरा, आंवला का काढ़ा पी रहे हैं साथ ही कुछ मल्टीविटामिन भी लेते हैं। स्टीम लेने के साथ नमक के पानी के गरारे भी लेते हैं। 

संजय गगनानी पिछले 6 सालों से एक्ट्रेस पूनम प्रीति को डेट कर रहे थे। रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए कुछ दिनों पहले ही दोनों ने सगाई की है। एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया था कि उनकी मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी और फिर पूनम ने ही उन्हें मुंबई आकर एक्टिंग में हाथ आजमाने को कहा था। 

बता दें कि इससे पहले कई टीवी एक्टर्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें पार्थ समथान, श्रेनू पारिख, मोहेना कुमारी, राजेश कुमार और हिमानी शिवपुरी शामिल हैं। वहीं बच्चन फैमिली (जया को छोड़) के अलावा अनुपम खेर के फैमिली मेंबर्स, किरण कुमार, कनिका कपूर, करीम मोरानी और उनकी बेटियां भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। हालांकि ये सभी अब ठीक हो चुके हैं। 

 

कोरोना को लेकर ये खुशखबरी

"

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
महाकुंभ 2025 छोटे नागा संन्यासी के सख्त हैं तेवर, बड़े बड़े हो जाते हैं नतमस्तक । Mahakumbh 2025
प्रयागराज महाकुंभ 2025: अरैल में संगम तट पर बन रहा दिव्य एवं भव्य पक्का घाट बना सेल्फी प्वाइंट