
मुंबई: टीआरपी चार्ट में नंबर 1 बने रहने वाले एकता कपूर के सीरियल कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी जल्द ही शादी करने जा रही हैं। खबर है कि अगले महीने वो अपने 14 साल से बॉयफ्रेंड रहे शिवेंद्र ओम से सगाई करेंगी।
कुंडली भाग्य से रूही ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। अपने पहले ही ब्रेक से दमदार एक्टिंग के बदौलत रूही ने लोगों का दिल जीत लिया। रूही और शिवेंद्र पिछले 14 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन अब जाकर दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया है।
बता दें कि शिवेंद्र खुद भी टीवी के कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं। इनमें विक्रम बेताल की रहस्य गाथा और छोटी सरदारनी जैसे धारावाहिक शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कपल अगले महीने सगाई करने के बाद 2020 तक शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।