दुल्हन बनी Shraddha Arya की ये शरारत देख दूल्हा भी मुस्कुरा उठा, शादी का फोटो हुआ वायरल

Published : Nov 17, 2021, 12:45 AM ISTUpdated : Nov 17, 2021, 01:09 AM IST
दुल्हन बनी Shraddha Arya की ये शरारत देख दूल्हा भी मुस्कुरा उठा,  शादी का फोटो हुआ वायरल

सार

16 नवंबर को श्रद्धा आर्या ने अपने मंगेतर राहुल शर्मा (Rahul Sharma) के साथ सात फेरे लिए। अपने पति का चेहरा दिखाने से परहेज करने वाली अभिनेत्री उनके साथ क्यूट मूमेंट बिताती नजर आईं। 

मुंबई. छोटे पर्दे पर सबकी पसंदीदा बहू बन चुकीं 'कुंडली भाग्य' (Kundali bhagya) की 'प्रीता' उर्फ श्रद्धा आर्य (shraddhaarya) अब असल जिंदगी में भी किसी के घर की बहू बन गई हैं। 16 नवंबर को श्रद्धा आर्या ने अपने मंगेतर राहुल शर्मा (Rahul Sharma) के साथ सात फेरे लिए। अपने पति का चेहरा दिखाने से परहेज करने वाली अभिनेत्री उनके साथ क्यूट मूमेंट बिताती नजर आईं।  श्रद्धा की शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। फैंस अपनी चहेती एक्ट्रेस को दुल्हन बने देखकर बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।

मैरून लहंगा में  वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने दुल्हन लुक को कंप्लीट करने के लिए बड़ा सा मांग टिका और गले में हार पहन रखी थी।  तस्वीरों में दिख रहा है कि श्रद्धा इस शादी से कितनी खुश हैं। वो अपने हमसफर का गाल खींचते हुए भी नजर आईं।

वहीं दूल्हा बने राहुल भी बेहद स्मार्ट लग रहे थे। उन्होंने सफेद शेरवानी पहन रखी थी। माथे पर रेड पगड़ी बांध रखी थी। जयमाल के बाद राहुल अपनी दुल्हन को गोद में उठा लिए। दोनों की जोड़ी बेहद ही शानदार लग रही है। 

 प्री वेडिंग फंग्शन में भी वो बेहद ही खूबसूरत नजर आईं। सोमवार को मेहंदी की रस्म भी निभाई गई। जिसमें वो पर्पल और येलो कलर के कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहन रखी थीं। अभिनेत्री का हुस्न देखते ही बन रहा था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें मेहंदी वाली डाली। जिसे फैंस खूब पसंद भी किए। तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी सगाई की अंगूठी और मेहंदी दिखाती हुई नजर आ रही थीं। 

श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का रोल निभाती हैं। इसमें उनके अपोजिट धीरज धूपर हैं। जिनके कैरेक्टर का नाम कर है। श्रद्धा का ये शो टीआरपी में ज्यादातर वक्त नंबर 1 पर काबिज रहता है। गौरतलब है कि कुंडली भाग्य सृति झा औ शब्बीर आहूवालिया के शो कुमकुम  भाग्य का स्पिन ऑफ शो है। कुंडली भाग्य एकता कपूर के प्रोड्क्शन हाउस में बना है। 

और पढ़ें:

BIGG BOSS 15: VIP क्लब के मेंबर्स के बीच 'जेल की सजा' टास्क ने डाला दरार, निशांत ने पकड़ी अलग राह

लाल सिंह चड्ढा और Badhaai Do मूवी इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, फैंस को करना होगा थोड़ा और इंतजार

Salman Khan के संग स्माइल करते दिखें आयुष शर्मा, मौनी राय ने सेक्सी ड्रेस में लूट ली महफिल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

सलमान खान के करीबी संग दिल लगा बैठी माही विज, वायरल पोस्ट से मचा हंगामा
Splitsvilla 16 में आई यह खूबसूरत अफगानी मॉडल कौन? जो भगवान शिव की है बड़ी भक्त