माही विज को घर के कुक ने दी जान से मारने की धमकी, अब इस बात को लेकर खौफ में TV की बालिका वधू

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल माही विज और जय भानुशाली को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ  रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल और उनकी बेटी को घर के कुक ने जान से मारने की धमकी दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी कपल माही विज (Mahhi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके घर में खाना बनाने वाले ने उन्हें और उनकी बेटी तारा को जान से मारने की धमकी दी थी। कपल इस मामले को लेकर पुलिस के पास गया था और उनके कुक को जेल भी हुई थी, लेकिन अब वो छूट गया है, जिसकी वजह से पूरा परिवार खौफ में जी रहा है। बता दें कि हाल ही में माही ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए कुछ ट्वीट्स किए थे जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए थे। हालांकि, बाद में उन्होंने ये ट्वीट्स डिलीट कर दिए थे। इन्हीं ट्वीट्स में उन्होंने बताया था कि उनके घर में काम करने वाले अस्थाई कुक ने उनके परिवारवालों को खंजर से मारने की धमकी दी थी। इसी मामले में उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में डिलेट में बात की।


माही विज के घर में की थी कुक ने चोरी
माही विज ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि कुक को घर में काम करते सिर्फ 3 दिन ही हुए थे और पता चला कि वो चोरी कर रहा है। इस बारे में मैंने पति जय भानुशाली से बात की और कुक का बिल बनाने को कहा लेकिन वो कुछ दिन की तनख्वाह की जगह पूरे महीने की सैलरी मांग रहा था। जब जय ने इस बारे में सवाल किया तो उसने धमकी दी और कहने लगा कि वो 200 बिहारियों लाकर खड़ा कर देगा। वो काफी नशे में था और गाली गलौच भी करने लगा था। उसकी इस हरकत के बाद हम पुलिस के पास गए और शिकायत दर्ज करवाई। माही ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो अपनी बेटी तारा को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित और परेशान है। 

Latest Videos


पुलिस ने किया था आरोपी की गिरफ्तार
माही विज ने इंटरव्यू के दौरान आगे बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने कुक को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वो बेल पर छूट गया। उसके बेल पर छूट जाने से हमें बहुत डर लग रहा है। वो फोन पर भी धमकियां दे रहा है, जिसकी रिकॉर्डिंग मेरे पास है। उन्होंने डरते हुए कहा- क्या होगा अगर वो वाकई में मुझे खंजर मार देगा। मैं अपनी फैमिली की सेफ्टी को लेकर काफी परेशान हूं। मैं अपनी बेटी को लेकर बहुत ज्यादा खौफ में हूं। बता दें कि माही-जय ने 2011 में शादी की थी। शादी के 8 साल बाद उनके घर बेटी ने जन्म लिया था। बता दें कि दोनों ने ही कई टीवी सीरियलों में काम किया है।

 

ये भी पढ़ें
साउथ की लो बजट फिल्मों को बॉलीवुड ने भारी-भरकम पैसा लगाकर बनाया, जानिए बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा

दिग्गजों ने अभी से कर लिया फिल्म रिलीज के लिए त्योहारों पर कब्जा, जानें कब-कब रिलीज होगी मूवीज

फिट और हेल्दी दिखने वाले इन 7 सेलेब्स को है गंभीर बीमारी

ऋतिक रोशन की मनमर्जी से मेकर्स को झेलना पड़ रहा घाटा, इस वजह से दोगुना हुआ 'विक्रम वेधा' का बजट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill को लेकर Asaduddin Owaisi ने किया बड़ा दावा, सरकार के लिए कह दी ऐसी बात
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Influencer Orry ने जम्मू कश्मीर में किया शर्मनाक काम, दर्ज हो गया केस
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान