Ex सास के गाने पर जमकर नाची मलाइका अरोड़ा, डार्क सिल्वर कलर की ड्रेस में दिखाए बेहतरीन डांस मूव्स

Published : Jul 27, 2020, 04:13 PM ISTUpdated : Jul 30, 2020, 04:28 PM IST
Ex सास के गाने पर जमकर नाची मलाइका अरोड़ा, डार्क सिल्वर कलर की ड्रेस में दिखाए बेहतरीन डांस मूव्स

सार

मलाइका अरोड़ा अब काम पर जाने लगी है। उन्होंने रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट की शूटिंग शुरू कर दी है। इस शो के सेट से जुड़े कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे मलाइका कोरोना काल में पूरी सावधानी के साथ काम कर रही है। मलाइका ने अपनी एक्स सासू मां यानी हेलन के एक गाने 'पिया अब तो तू...' पर  जमकर डांस किया। उन्होंने इस गाने पर बेहतरीन डांस मूव्स भी दिखाए।

मुंबई. पिछले 4 महीने से घर में कैद मलाइका अरोड़ा अब काम पर जाने लगी है। उन्होंने रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट की शूटिंग शुरू कर दी है। इस शो के सेट से जुड़े कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे मलाइका कोरोना काल में पूरी सावधानी के साथ काम कर रही है। उनकी पहनने वाली ड्रेस से लेकर उनकी वैनिटी वैन तक को घंटों तक सैनिटाइज किया गया। इतना ही नहीं, उनके मेकअप आर्टिस्ट ने भी पीपीई किट पहनकर उनको एक ग्लैमरस लुक दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे डार्क सिल्वर की ड्रेस में बेहद हॉट नजर आ रही है।


एक्स सास के गाने पर डांस
मलाइका ने इस बोल्ड ड्रेस को पहनकर अपनी एक्स सासू मां यानी हेलन के एक गाने 'पिया अब तो तू...' पर  जमकर डांस किया। उन्होंने इस गाने पर बेहतरीन डांस मूव्स भी दिखाए। मलाइका को डांस करता देख यह कहना गलत नहीं होगा कि वे लंबे समय से इसी पल का इंतजार कर रही थी। कंटेस्टेंट के साथ स्टेज पर डांस करने के बाद भी वे जज गीता मां और टेरेंस लेविस के सामने भी देर तक पूरे जोश के साथ डांस करती रहीं। 


कुछ ऐसा है लुक
शो को जज करने पहुंची मलाइका अरोड़ा इस दौरान Malak El Ezzawy की डिजाइन की हुई कॉपर सिल्वर कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं। इसके साथ जालीदार लॉन्ग स्टॉकिंग्स उनके लुक को और अट्रैक्टिव बना रहे थे। यही नहीं, बॉडी फिटिंग ड्रेस के साथ हाई टर्टल नेक और फुल स्लीव्स उनके टोन्ड फिगर को खूबसूरत बना रहे थे। उन्होंने इस ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप और बालों को सिंपल पोनीटेल में स्टाइल किया था।
 

PREV

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार