
मुंबई. मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। कपल ने गोवा में गुरुवार को मलयालम और बंगाली रीति-रिवाज से शादी की। दोनों ही रीति-रिवाजों से शादी की रस्मों को निभाते उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कई सारी फोटोज शेयर की है। फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- सखा सप्तपदा भव । सखायौ सप्तपदा बभूव । सख्यं ते गमेयम् । सख्यात् ते मायोषम् । सख्यान्मे मयोष्ठाः । आज यानी शुक्रवार 28 जनवरी को मौनी-सूरज का ग्रैंड रिस्पेशन और पूल पार्टी का आयोजन किया जाएगा। रिसेप्शन शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन पूल पार्टी शुरू हो चुकी है। मौनी की पूल से जुड़ी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में मौनी हरे की बोल्ड ड्रेस में नजर आ रही है। उनके बाल खुले है और उन्होंने मांग में सिंदूर और गॉगल पहन रखा है।
दोस्तों के साथ दे रही पोज
आपको बता दें कि मौनी रॉय की पूल पार्टी में परिवारवालों के अलावा टीवी स्टार्स भी मजे कर रहे हैं। पार्टी में अर्जुन बिजलानी, जिया मुस्तफा, आश्का गोराडिया, ओमकार कपूर, मंदिरा बेदी के अलावा भी कई टीवी सेलेब्स शामिल हैं। वहीं, एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मौनी अपनी सहेलियों के साथ सोफे पर चढ़कर डांस करती नजर आ रही है। बता दें कि गोवा में कोरोना गाइडलाइंस के चलते शादी समारोह को बेहद प्राइवेट रखा गया है। वैसे, मौनी को शादी के बाद हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। केंद्रीय मंत्री और क्योंकि सास भी कभी बहू थी की को-स्टार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भी लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें शादी की बधाई दी है। उन्होंने लिखा- ये लड़की 17 साल पहले मेरे जीवन में आई थी। आज वो अपने एक नए सफर की शुरुआत कर रही है। भगवान उन पर अपनी कृपा बनाए रखें, उन्हें सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले। लव यू मौनी रॉय, सूरज नाम्बियार।
नाइट क्लब में हुई मौनी-सूरज की मुलाकात
रिपोर्ट्स की मानें तो सूरज नाम्बियार के परिवार से शादी की बात करने के लिए मौनी रॉय ने अपनी दोस्त मंदिरा बेदी को ही आगे किया था। इसके बाद मौनी और सूरज की फैमिली मंदिरा बेदी के घर पर ही पहली बार मिली थीं। सूरज फिलहाल दुबई में रहते हैं, जहां वो बैंकर और बिजनेसमैन हैं। इसके साथ ही उनकी पुणे में इवेंट कंपनी है और सूरज बेंगलुरु के जैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं। सूरज और मौनी की पहली मुलाकात दिसंबर 2019 में दुबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। दोनों वहां नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे। अजनबियों के रूप में दोनों की मुलाकात हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। इसके बाद सूरज और मौनी एक दूसरे को पसंद करने लगे और डेटिंग शुरू कर दी।
Shruti Haasan Birthday: जब ब्वॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप के बाद बिखर गई थी जिदंगी, लग गई थी गंदी लत
Ram Lakhan @ 33: अब ऐसे दिखने लगे फिल्म के स्टार्स, किसी के पास नहीं है काम की कमी तो कोई है गुमनाम
Shruti Haasan Birthday: 6 साल की उम्र में श्रुति बन गई थी गायिका, स्कूल में रखा था नकली नाम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।