मुकेश खन्ना की सलाह- मुस्लिमों के जुम्मे की तरह हिंदू भी हफ्तें में सामूहिक पूजा का एक दिन तय करें

मुकेश खन्ना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने देशभर के हिन्दुओं को सप्ताह में एक ऐसा दिन सुनिश्चित करने की सलाह दी थी, जिसमें वे मंदिर में एकजुट होकर अपने भगवान का ध्यान कर सकें।

Gagan Gurjar | Published : Jun 19, 2022 5:55 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'शक्तिमान' (Shaktiman) फेम मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। उनका कहना है कि विश्व के अधिकतर धर्मों में हफ्ते का एक दिन अपने ईश्वर का ध्यान करने के लिए निर्धारित है। जिस तरह इस्लाम में जुमे के दिन नमाज़ पढ़ी जाती है। इसी तरह ईसाई रविवार को चर्च जाते हैं। सन्डे को बड़ी संख्या में क्रिश्चियन चर्च में जमा होते हैं। उनके धर्म मे संडे मास की बड़ी अहमियत होती है, जिसके दौरान बाइबल पढ़ी जाती है। इसी तरह हफ्ते में एक दिन हिन्दुओं के लिए भी निर्धारित होना चाहिए, जिसमें वे अपने भगवान का ध्यान लगा सकें।

हिन्दुओं को एकजुट करने शेयर किया वीडियो

Latest Videos

मुकेश खन्ना ने इस संबंध में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया, जो चर्चा में है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया, "हिंदुओं को जगाने और उन्हें एकजुट करने के लिए मैंने यह वीडियो शेयर किया है। मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म एकजुट हैं, मगर हिंदुओं में एकता नही है। जैसे यह बात कोई नहीं कहता कि मैं इंडियन हूं। लोग कहते हैं कि मैं जैन हूं, मराठी हूं, गुजराती हूं, बिहारी हूं। हिन्दू अपने धर्म को धर्म नहीं मानते, वे कहते हैं कि हिन्दू धर्म नहीं, वे ऑफ लाइफ है। हिंदुओं की मां मंदिर जाती है और बच्चे कहते हैं मम्मी मुझे खेलने जाना है तो उसे कह दिया जाता है कि जाओ खेलो, यह नहीं होना चाहिए। बच्चों को पकड़ कर मंदिर ले जाना होगा। 

वीडियो का उद्देश्य हिन्दू अपना एक दिन तय करें

मुकेश खन्ना आगे कहते हैं, "इस वीडियो का एक ही उद्देश्य है कि हिन्दू अपने लिए हफ्ते में एक दिन तय करे, मैंने उन्हें हनुमानजी के दिन मंगलवार को सजेस्ट किया है। जिस तरह तमाम मुसलमान जुमे के दिन नमाज़ अदा करते हैं। क्रिश्चियन हर रविवार को मास करते हैं। उसी तरह तमाम हिन्दू आधे एक घन्टे के लिए एक साथ अपने अपने क्षेत्र के मंदिरों में जाइए। जब एक साथ सौ करोड़ हिन्दू जुटेंगे तो उनमें एकता और एकजुटता संभव हो पाएगी।"

मुझे सीरियल्स-फ़िल्में मिलने की चिंता नहीं

मुकेश कहते हैं, "कई बार लोग मुझसे कहते हैं कि आप सभी मुद्दे पर बिंदास बोलते हैं, इंडस्ट्री का कोई बंदा नहीं बोलता, आपने ड्रग्स और पोर्नोग्राफी के विरुद्ध बोला, आप ऐसा क्यों करते हैं? मैं कहता हूं कि मुझे कोई चिंता नहीं है कि मुझे फिल्मे, सीरियल्स मिलेंगे या नहीं। मैंने कहा था कि एकता कपूर ने महाभारत का सत्यानाश कर दिया।"

'भारत में शिक्षा मुफ्त की जानी चाहिए'

मुकेश कहते हैं, "हमारे देश मे काफी अज्ञानता है, अशिक्षा है और उसी का खमियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है। अशिक्षा हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या है। सभी भारतीयों का शिक्षित होना जरूरी है। एजुकेशन को फ्री कर देना चाहिए, ताकि सभी शिक्षा हासिल कर सकें। बच्चों को छठी कक्षा से गीता पढ़ाना चाहिए।"

ब्रिटिश शासन के समय का सिलेबस बदलने की जरूरत

ब्रिटिश गवर्नमेंट द्वारा बनाए गए सिलेबस को अब बदलने की आवश्यकता है। कोर्स की किताबो में मुगल शासकों के बारे मे अधिक पढ़ाया गया जबकि झांसी की रानी, महाराणा प्रताप, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, अशफाकुल्ला खान जैसी हस्तियों के बारे में ज्यादा नहीं पढ़ाया गया। क्रांतिकारियों को उनका दर्जा नहीं दिया गया, मैं उसके लिए भी लड़ रहा हूं। आज तक क्रांतिकारियों के परिवार वाले गरीबी की हालत में रहते हैं, जबकि शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने अपने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी दी। अगर आप चंद्रशेखर आजाद को भारतरत्न देंगे तो वह भारतरत्न का सम्मान होगा।"

और पढ़ें...

Father's Day : स्टार किड्स के सबसे महंगे गिफ्ट, किसी के पिता ने दिया 54 करोड़ का बंगला, किसी को मिली लग्जरी कार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chas: 'दयाभाभी' के शो छोड़ने के बाद 'जेठालाल' की उनसे बात नहीं हुई, एक्टर ने किया खुलासा

रणबीर कपूर की नई फिल्म का पोस्टर हुआ LEAK, लुक देख उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे लोग

'गंगूबाई काठियावाड़ी' से आलिया भट्ट के दर्दनाक सीन का इतना घटिया इस्तेमाल देख भड़के लोग, पूछा- ये क्या है?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल