सार

काराची के एक रेस्टोरेंट ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट पर फिल्माए गए दर्दनाक सीन का इतना घटिया इस्तेमाल किया कि लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) का एक सीन का इस्तेमाल करना पाकिस्तान के एक रेस्टोरेंट को इतना भारी पड़ गया कि सोशल मीडिया पर उसे काफी खरी-खोटी सुननी पड़ीं। दरअसल, कराची के प्रसिद्ध रेस्टोरेंट 'स्विंग' में शुक्रवार को मेंस डे स्पेशल थीम के अंतर्गत फिल्म के एक सीन का इस्तेमाल किया था, जिसमें गंगूबाई काठियावाड़ी (आलिया भट्ट) जबरदस्ती वेश्यावृत्ति में धकेले जाने के बाद वह अपने पहले ग्राहक को बुलाती नज़र आती है।

सोशल मीडिया पर ऐसे लगी क्लास

रेस्टोरेंट की और से सोशल मीडिया पर यह क्लिप शेयर की गई और लिखा गया, " आजा न राजा, किस बात का इंतज़ार कर रहा है। स्विंग सभी राजाओं को बुला रहा है। आ जाओ और मेंस मंडे पर स्विंग में 15 प्रतिशत का डिस्काउंट पाओ।" यह पोस्ट आते ही रेस्टोरेंट को बुरी तरह ट्रोल किया गया।

सोशल मीडिया यूजर्स रेस्टोरेंट की पोस्ट को बेहद घटिया पब्लिसिटी  स्टंट बता रहे हैं। कंटेट क्रिएटर डेनियल शेख ने पोस्ट पर कमेंन्ट करते हुए लिखा है, "यह क्या है? यह महिलाओं के यौन शोषण को बढ़ावा दे रहा है और वाकई उन महिलाओं का मजाक उड़ा रहा है, जिन्हें वेश्या बनने के लिए मजबूर किया जाता है। जिम्मेदार बनने की कोशिश करें।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "यदि आप लोग सोचते हैं कि यह किसी प्रकार की मार्केटिंग रणनीति है और इससे आपको अटेंशन और ग्राहक मिलेंगे तो यह बेहद दुख की बात है।" एक यूजर का कमेंट है, "वेश्यावृत्ति पर आधारित एक फिल्म की क्लिप का उपयोग करना सिर्फ यह दिखाता है कि आप प्रचार के लिए कितने नीचे गिर सकते हैं।" एक यूजर ने लिखा है, इस रेस्टोरेंट से इस तरह की उम्मीद नहीं थी। उनकी मार्केटिंग स्ट्रेटिजी ने निराश कर दिया।"

विवाद बढ़ा तो रेस्टोरेंट की ओर से दी गई सफाई

जब विवाद बढ़ा तो रेस्टोरेंट की ओर से सफाई दी गई। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक कॉन्सेप्ट है। हमारा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। मूवी और पोस्ट इसी कॉन्सेप्ट पर आधारित थे। पहले की तरह हम सभी के लिए ओपन हैं और पहले की ही तरह प्यार से आपको सर्व करेंगे।"

बता दें कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म है, जिसमें मुंबई के कमाठीपुरा की फेमस बेश्या रही गंगूबाई काठियावाड़ी की जिंदगी की कहानी बताई गई थी। इसी साल 25 फ़रवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 129 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

और पढ़ें...

अपने ही बेटे के निशाने पर आए करन जौहर, यश को करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा का भी मिला साथ

बहू आलिया भट्ट को लेकर नीतू कपूर बोलीं - उसकी वजह से रणबीर भी काफी बदल गया है

'ब्रह्मास्त्र' से 'सम्राट पृथ्वीराज' तक, जब इन 5 फिल्मों को भारी पड़ीं छोटी-छोटी गलतियां, उड़ा जमकर मजाक

बॉलीवुड का वह बाप, जो शादी से पहले बेटी के प्रेग्नेंट होने पर भी हर कदम उसके साथ खड़ा रहा था