Corona पॉजिटिव हुआ टीवी एक्टर Nakuul Mehta का 11 महीने का बेटा, Delnaaz irani भी हुईं संक्रमित

Published : Jan 03, 2022, 04:47 PM IST
Corona पॉजिटिव हुआ टीवी एक्टर Nakuul Mehta का 11 महीने का बेटा, Delnaaz irani भी हुईं संक्रमित

सार

कुछ दिनों पहले टीवी एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद से ही नकुल ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया था और डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक इलाज ले रहे थे। लेकिन चिंता की बात ये है कि नकुल मेहता का 11 महीने का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी भी कोविड संक्रमित मिली हैं। 

मुंबई। कुछ दिनों पहले टीवी एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद से ही नकुल ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया था और डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक इलाज ले रहे थे। लेकिन चिंता की बात ये है कि नकुल मेहता का 11 महीने का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। नकुल मेहता की पत्नी जानकी मेहता (Jankee Mehta) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी भी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। 

जानकी की पोस्ट सामने आने के बाद नकुल मेहता (Nakuul Mehta) के फैंस उनके और बच्चे के लिए दुआएं मांग रहे हैं। जानकी मेहता ने अस्पताल से बेटे के साथ कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मैं जानती थी कि कोविड जैसा वायरस हममें से ज्यादातर लोगों को जल्दी या बाद में मिलेगा लेकिन वास्तव में पिछले हफ्ते जो कुछ हुआ वो कुछ ऐसा था, जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। आप लोग जानते होंगे कि मेरे पति नकुल मेहता 2 हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मुझमें भी कुछ दिनों बाद लक्षण मिले।

जानकी मेहता ने आगे लिखा- कोरोना के चलते मैं अपनी बहन की शादी भी अटेंड नहीं कर पाई थी। ये उनके अब तक के सबसे मुश्किल दिन रहे हैं। सूफी को कुछ दिनों से बुखार था, जो कि कम नहीं हो रहा था। इसके बाद जब उसका टेस्ट कराया तो पॉजिटिव आया। जानकी ने पोस्ट में आगे बताया कि जब सूफी का बुखार 104.2 से ज्यादा हो गया, तो उसे फौरन एडमिट करवाया। तीन दिन के बाद बेटे का बुखार कम हुआ।

एकता कपूर के बाद डेलनाज ईरानी भी पॉजिटिव : 
एकता कपूर (Ekta kapoor) के बाद अब एक और टीवी एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी (Delnaaz irani) भी कोविड पॉजिटिव हो गई हैं। डेलनाज ईरानी 'कभी-कभी इत्तेफाक से' की शूटिंग करने में बिजी थीं। शनिवार के दिन उन्होंने अपना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डेलनाज ईरानी ने बताया कि जब वो सीरियल की शूटिंग कर रही थीं तभी उन्हें कंपकपी होना शुरू हो गई थी। बाद में उन्हें तेज बुखार आया और शरीर में दर्द भी होने लगा। डेलनाज ने कहा- मैं बहुत दुखी महसूस कर रही हूं, क्योंकि मैं सेट पर लोगों को लगातार मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने को कहती थी। मैं बेहद निराश हूं क्योंकि ये सब साल की शुरुआत में हुआ है।

हाल ही में इन सेलेब्स को हुआ कोरोना : 
इनसे पहले करीना कपूर, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, शनाया कपूर, जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल, सीमा खान और सोहैल खान का छोटा बेटा योहान, रणवीर शौरी का बेटा हारुन, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। करीना कपूर और अमृता अरोड़ा दो हफ्ते बाद रिकवर हो चुके हैं। बाकी सभी लोग क्वारेंटाइन हैं। 

ये भी पढ़ें
Sanjay Khan Birthday: खौफनाक हादसे के बाद करनी पड़ी थी 73 सर्जरी, 32 साल बाद भी नहीं मिटे निशान

नानी ने प्यार से खींचे Kareena Kapoor के बेटे के गाल, मम्मी की गोद में बैठ कार की खिड़की से झांकता दिखा जेह

सफेद दाढ़ी, मुरझाया चेहरा और दुबले-पतले दिखे Shakti Kapoor, पत्नी का सामान ढोते एयरपोर्ट पर आए नजर

नाक में स्प्रे करती दिखी Kareena Kapoor, नए साल की पजामा पार्टी में वाइन गिलास लिए नजर आए Saif Ali Khan


 

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस