Indian Idol 12: क्या प्रेग्नेंसी की वजह से शो के फिनाले का हिस्सा नहीं होगी नेहा कक्कड़, जानें सच्चाई

टीवी का सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 का फिनाले अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। 15 अगस्त को होने वाला यह फिनाले करीब 12 घंटे चलेगा और इसके बाद दर्शकों को शो का विनर मिलेगा। लेकिन इसी बीच खबर है कि शो की जज रही नेहा कक्कड़ इस फिनाले में शामिल नहीं होगी।

मुंबई. टीवी का सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) का फिनाले अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। इस बार के फिनाले को ग्रैंड बनाने के लिए मेकर्स ने जबरदस्त तैयारी की है। 15 अगस्त को होने वाला यह फिनाले करीब 12 घंटे चलेगा और इसके बाद दर्शकों को शो का विनर मिलेगा। फिनाले में शामिल होने के लिए मेकर्स ने कई सेलेब्स को इन्वाइट किया है। इनमें जावेद अली, कुमार सानू, उदित नारायण, अलका याग्निक सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। लेकिन इसी बीच खबर है कि शो की जज रही नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इस फिनाले में शामिल नहीं होगी। काफी समय से वे शो में नजर भी नहीं आ रही है। उनके शो से गायब होने और अब फिनाले में भी शामिल नहीं होने की खबरों को लेकर यह बात तेजी वायरल हो रही है कि क्या नेहा प्रेग्नेंसी की वजह से ऐसा कर रही है। बता दें कि कुछ दिनों से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आ रही है। हालांकि, सच्चाई कुछ और ही है।

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बारे में नेहा कक्कड़ से जुड़े एक सूत्र ने ईटाइम्स को बताया कि नेहा इस शो के कई सीजन को जज कर चुकी हैं। ऐसे में वे ब्रेक पर जाना चाहती थी और पति रोहनप्रीत सिंह के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहती हैं।

इसी बीच नेहा की प्रेग्नेंसी को लेकर भी खबरें सामने आई थी। कुछ दिनों पहले उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की थी, जिसमें वे दुपट्टे से अपना पेट छुपाती नजर आ रही थी। इसे देखकर कयास लगने लगे कि वे प्रेग्नेंट है। हालांकि, इस बात पर नेहा कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।

आपको बता दें कि इंडियन आइडल 12 का फिनाले 15 अगस्त को होगा। फिलहाल शो को अपने टॉप-6 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं, जिनमें पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, शण्मुखप्रिया, मोहम्मद दानिश और निहाल हैं। इस हफ्ते इनमें से किसी एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो जाएगा और 5 कंटेस्टेंट फाइनल में पहुंचेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar