कपड़ों को लेकर Jamai Raja की एक्ट्रेस Nia Sharma पर लोगों ने कसा तंज, एक्ट्रेस ने बैकलेस वीडियो बना दिया जवाब

Published : Aug 10, 2021, 07:12 PM IST
कपड़ों को लेकर Jamai Raja की एक्ट्रेस Nia Sharma पर लोगों ने कसा तंज, एक्ट्रेस ने बैकलेस वीडियो बना दिया जवाब

सार

जमाई राजा (Jamai Raja) की एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। निया अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। कुछ दिनों पहले निया शर्मा ने अपनी एक दोस्त के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इसमें निया ब्लैक बैकलेस टॉप और मैचिंग पैंट्स में डांस करती दिखी थीं। 

मुंबई। जमाई राजा (Jamai Raja) की एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। निया अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। कुछ दिनों पहले निया शर्मा ने अपनी एक दोस्त के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इसमें निया ब्लैक बैकलेस टॉप और मैचिंग पैंट्स में डांस करती दिखी थीं। निया के इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की वहीं कई लोगों ने उनके पहनावे पर तंज भी कसा। इस पर निया ने एक और वीडियो शेयर करते हुए लोगों को करारा जवाब दिया है। 

 

दरअसल, निया के पुराने वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने कहा- तुम इस तरह के कपड़े क्यों पहनती हो, अगर पहनने ही नहीं तो इन्हें भी उतार दो। वहीं एक और शख्स ने कहा- बेहद घट‍िया ड्रेस‍िंग सेंस। एक अन्य यूजर ने लिखा- शर्म नहीं आती ऐसे कपड़ों पर। 

 

इसके बाद निया शर्मा ने अपनी उसी ड्रेस को पहनते हुए एक वीडियो बनाया और ट्रोल करने वाले यूजर्स को करारा जवाब दिया। इस वीडियो को शेयर करते हुए निया ने लिखा- बैकलेस पहनने में आप लापरवाही न करो। इसके साथ ही निया ने एक यूजर द्वारा किए गए भद्दे कमेंट्स को भी बताया है। वैसे, निया के इस वीडियो पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई उन्हें गॉर्जियस तो कोई स्टनिंग बता रहा है। 

50 सेक्सिएस्ट वुमन में जगह बना चुकी हैं निया : 
निया को एक विदेशी न्यूजपेपर ईस्टर्न आई में टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन महिलाओं में तीसरे और दूसरे नंबर पर जगह दी गई थी। 2016 में निया तीसरे, जबकि 2017 में सेकंड नंबर पर थीं। टीवी शो 'जमाई राजा' के अलावा वो 'एक हजारों में मेरी बहना', 'काली: एक अग्निपरीक्षा' और इश्क में मरजावां में भी काम कर चुकी हैं। बता दें कि सितंबर, 1990 में दिल्ली में पैदा हुईं निया का असली नाम नेहा शर्मा है।


 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज