आखिर क्या कहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए नट्टू काका को लेने पर घनश्याम नायक के बेटे ने ?

Published : Jul 03, 2022, 08:12 AM ISTUpdated : Jul 03, 2022, 08:31 AM IST
आखिर क्या कहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए नट्टू काका को लेने पर घनश्याम नायक के बेटे ने ?

सार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जल्द ही नए नट्टू काका यानी किरण भट्ट की एंट्री होने वाली है। इसी बीच पुराने नट्टू यानी घनश्याम नायक के बेटे का रिएक्शन सामने आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में इन दिनों काफी उठा-पटक देखने को मिल रही है। कई स्टार शो को छोड़कर जा चुके है तो कुछ नए सेलेब्स की एंट्री भी हुई है। हाल ही में शो के मेकर्स ने नए नट्टू काका (Nattu Kaka) किरण भट्ट (Kiran Bhatt) को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। उन्होंने वीडियो शेयर बताया था कि शो में नए नट्टू काका की एंट्री हो रही है। हालांकि, इससे फैन्स ज्यादा खुश नहीं थे। अब पुराने नट्टू काका यानी घनश्याम नायक  (Ghanshyam Nayak) के बेटे विकास नायक का नए नट्टू काका को लेकर रिएक्शन सामने आया है। विकास ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा- मुझे लगता है कि किरण भट्ट जी, जो शो में आ रहे है, वो मेरे पिता द्वारा निभाई गई भूमिका के साथ अच्छी तरह से न्याय करेंगे। वहीं, दिलचस्प बात यह है कि दोनों एक-दूसरे को जानते थे। मेरे पिताजी ने किरण जी द्वारा निर्मित कई गुजराती नाटकों में अभिनय किया। उन्हें घड़ियों का शौक है और वे अक्सर मेरे पिताजी को घड़ियां गिफ्ट में देते थे। 


किरण भट्ट के आने से शो पर कैसा पड़ेगा असर? 
जब विकास नायक ने यह सवाल पूछा गया कि शो में किरण भट्ट के आने कैसा प्रभाव पड़ेगा तो उन्होंने कहा- किरण जी के आने से शो को बाउंस मिलेगा। मैंने शो को काफी समय से नहीं देखा है लेकिन अब देखूंगा। मैंने किरण जी अपनी तरफ से बधाई का मैसेज भी भेज दिया है। बता दें कि घनश्याम नायका पिछले साल अक्टूबर में कैंसर की वजह से निधन हो गया था। तभी से शो में उनकी कमी फैन्स को खल रही है। हालांकि, नए नट्टू काका को लेकर फैन्स में ज्यादा उत्साह दिखाई नहीं दे रहा है। 


कौन थे घनश्याम नायक ?
आपको बता दें कि घनश्याम नायक ने अपनी लाइफ में काफी गरीबी देखी है। उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि उनके पास अपना घर का किराया तक देने के पैसे नहीं थे। इतना ही नहीं वे अपने बच्चों की स्कूल की फीस भी उधार लेकर ही भरते थे। हालांकि, एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद उनके आर्थिक सुधरे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि तारक मेहता में काम करने के बाद उनकी फाइनेंनशियल कंडीशन ठीक हुई थी। बता दें कि उन्होंने 350 से ज्यादा सीरियलों में काम किया था। वहीं, वे टीवी के साथ ही फिल्मों में भी छोटे-छोटे रोल प्ले करते नजर आए थे।

 

ये भी पढ़ें
पुरुष के प्राइवेट पार्ट पर कमेंट करने वाली दीया मिर्जा अब शादी से पहले सेक्स और प्रेग्नेंसी पर बोली

जब सबके सामने सरोज खान ने दिखा थी सलमान खान को उनकी औकात, ये कहकर बंद कर दी थी बोलती

'मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा ये रोल', जब इस एक्टर ने घर आए डायरेक्टर को किया था बेइज्जत

पतियों के 'थर्ड डिग्री' को झेल चुकी हैं ये 8 TV एक्ट्रेस, एक ने तो दीवार में पटका था पत्नी का सिर

फिल्मी पोस्टर के लिए न्यूड हो चुके आमिर खान से करीना कपूर तक, मचा था हंगामा, मिली थी धमकी भी

एक रात ऐसी गलती कर बैठी थी सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू', फिर मजबूरी के चलते उठाना पड़ा था ये कदम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!