
मुंबई. OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' (Panchayat) नए सीजन के साथ वापसी कर रही है। सोमवार को सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया। सीरीज में एक बार फिर इंजीनियरिंग में ग्रैजुएट अभिषेक (जीतेन्द्र कुमार) के संघर्ष की कहानी देखने को मिलेगी, जिसकी पोस्टिंग सेक्रेटरी के तौर पर उत्तर प्रदेश के गांव फुलेरा में हुई है।
क्या है 'पंचायत 2' की कहानी
'पंचायत 2' में एक ओर जहां गांव की जिंदगी में सेटल हो चुके सेक्रेटरी अभिषेक के गांव प्रधान, विकास, प्रहलाद और मंजू देवी के साथ संबंध और बेहतर होते दिखाई देंगे तो वहीं दूसरी ओर उनके ऊपर गांव की समस्याएं हैं, जिन्हें हल करने में उन्हें जूझते हुए भी देखा जाएगा। गांव में सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं, लेकिन सड़कें बदहाल हैं, किसान अपनी जमीन वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, सरकारी योजना अंतर्गत टॉयलेट कंप्लीट नहीं हो पा रही है। ऐसे कई समस्याएं हैं, जो अभिषेक को मुश्किल में डाल देती हैं। अभिषेक कैसे पूरी टीम के साथ गांव की समस्याओं का निपटारा करता है और कैसे गांव वालों द्वारा खड़ी की गईं परेशानियों से लड़ता है, यह सब इस सीजन में देखने को मिलेगा।
20 मई को होगी सीरीज की स्ट्रीमिंग
पिछले सीजन में सबका दिल जीत चुके जीतेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar), रघुवीर यादव (Raghuver Yadav) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) के साथ-साथ सीरीज में विश्वपति सरकार (Biswapati Sarkar), फैजल मलिक (Faisal Malik), चंदन रॉय (Chandan Roy) और पूजा सिंह (Pooja Singh) भी सीजन 2 में नजर आएंगे। दीपक कुमार मिश्रा (Deepak Kumar Mishra) के निर्देशन में बनी 'पंचायत 2' की स्ट्रीमिंग 20 मई से शुरू होगी।
और पढ़ें...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।