Panchayat Season 2 : वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज , गांव में बस चुके सेक्रेटरी अभिषेक की मुश्किलें अब भी कम नहीं

Published : May 09, 2022, 06:34 PM IST
Panchayat Season 2 : वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज , गांव में बस चुके सेक्रेटरी अभिषेक की मुश्किलें अब भी कम नहीं

सार

जीतेन्द्र कुमार स्टारर वेब सीरीज 'पंचायत 2' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। फुलेरा गांव के सचिव के रूप में एक बार जीतेन्द्र कुमार को गांव की समस्याओं जूझते देखा जाएगा। 

मुंबई. OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' (Panchayat) नए सीजन के साथ वापसी कर रही है। सोमवार को सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया। सीरीज में एक बार फिर इंजीनियरिंग में ग्रैजुएट अभिषेक (जीतेन्द्र कुमार) के संघर्ष की कहानी देखने को मिलेगी, जिसकी पोस्टिंग सेक्रेटरी के तौर पर उत्तर प्रदेश के गांव फुलेरा में हुई है।

क्या है 'पंचायत 2' की कहानी 

'पंचायत 2' में एक ओर जहां गांव की जिंदगी में सेटल हो चुके सेक्रेटरी अभिषेक के गांव प्रधान, विकास, प्रहलाद और मंजू देवी के साथ संबंध और बेहतर होते दिखाई देंगे तो वहीं दूसरी ओर उनके ऊपर गांव की समस्याएं हैं, जिन्हें हल करने में उन्हें जूझते हुए भी देखा जाएगा। गांव में सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं, लेकिन सड़कें बदहाल हैं,  किसान अपनी जमीन वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, सरकारी योजना अंतर्गत टॉयलेट कंप्लीट नहीं हो पा रही है। ऐसे कई समस्याएं हैं, जो अभिषेक को मुश्किल में डाल देती हैं। अभिषेक कैसे पूरी टीम के साथ गांव की समस्याओं का निपटारा करता है और कैसे गांव वालों द्वारा खड़ी की गईं परेशानियों से लड़ता है, यह सब इस सीजन में देखने को मिलेगा।

20 मई को होगी सीरीज की स्ट्रीमिंग

पिछले सीजन में सबका दिल जीत चुके जीतेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar), रघुवीर यादव (Raghuver Yadav) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) के साथ-साथ सीरीज में विश्वपति सरकार (Biswapati Sarkar), फैजल मलिक (Faisal Malik), चंदन रॉय (Chandan Roy) और पूजा सिंह (Pooja Singh) भी सीजन 2 में नजर आएंगे। दीपक कुमार मिश्रा (Deepak Kumar Mishra) के निर्देशन में बनी 'पंचायत 2' की स्ट्रीमिंग 20 मई से शुरू होगी।

और पढ़ें...

करन जौहर ने शेयर की 'कॉफी विद करन' के नए सीजन की पहली झलक, लिखा- यकीन नहीं होता यह शो करते 18 साल हो गए

Prithviraj : मां को याद कर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, आंखों में आंसू लिए बोले- काश आज मेरी मां इस दुनिया में होती

अक्षय कुमार ने मजबूरी में की थी 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ़! फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया दावा

KGF Chapter 2: चौथे वीकेंड भी फिल्म ने की बंपर कमाई, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छुआ 950 करोड़ रु. के कलेक्शन का आंकड़ा

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज