5 साल से बॉयफ्रेंड संग मां बनने की कोशिश कर रही यह एक्ट्रेस, अब किया रिश्ते को नया मोड़ देने का एलान

Published : May 20, 2022, 12:15 PM ISTUpdated : May 20, 2022, 12:20 PM IST
5 साल से बॉयफ्रेंड संग मां बनने की कोशिश कर रही यह एक्ट्रेस, अब किया रिश्ते को नया मोड़ देने का एलान

सार

एक्ट्रेस पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। अब उन्होंने अपने इस रिश्ते को नया मोड़ देने का फैसला कर लिया है। इसकी जानकारी कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

मुंबई. पिछले 4-5 साल से मां बंनने की कोशिश कर रहीं एक्ट्रेस और मॉडल पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) से शादी करने जा रही हैं। गुरुवार को कपल ने सोशल मीडिया पर इस बात का एलान कर दिया है। संग्राम ने पायल को टैग करते हुए दो फोटो शेयर की हैं, जिन पर लिखा है, "तारीख सेव कर लीजिए।" उन्होंने फिक्स तारीख तो नहीं बताई है, लेकिन यह ज़रूर लिखा है कि उनकी शादी जुलाई में होगी। फोटो में कपल बॉक्सिंग रिंग में नज़र आ रहा है।  37 साल की पायल उम्र में संग्राम सिंह से लगभग 8 महीने बड़ी हैं।

लगभग 12 साल से हैं साथ

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह लगभग 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। उनकी पहली मुलाक़ात रियलिटी शो 'सर्वाइवर इंडिया' के सेट पर हुई थी। 27 फ़रवरी 2014 को अहमदाबाद में दोनों ने सगाई कर ली थी। हाल ही में जब पायल रोहतगी कंगना रनोट के शो 'लॉकअप' (Lockup)कंटेस्टेंट बनी थीं, तब फैमिली राउंड के दौरान संग्राम सिंह भी वहां पहुंचे थे और उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। 

मां नहीं बन सकतीं पायल

लॉकअप में पायल रोहतगी ने खुलासा किया था कि वे मां नहीं बन सकतीं। इसलिए उन्होंने संग्राम सिंह को किसी और से शादी करने की सलाह दी है। पायल ने कहा था, "मैं बच्चे पैदा नहीं कर सकती। मैंने सोचा है शादी तब करेंगे, जब मैं प्रेग्नेंट हो सकूं। इसलिए मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना पड़ेगा। एक्टिंग पर फोकस करना होगा और जिंदगी में आगे बढ़ना होगा। प्रेग्नेंट न होना ठीक है। हम 4-5 साल से कोशिश कर रहे हैं, नहीं हो रहा। इसलिए अब संग्राम को यह जानना है और मुझे लगता है कि उन्हें पता है कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हो सकती।" पायल आगे कहती हैं, "मैंने IVF किया, लेकिन यह भी सफल नहीं रहा। इसलिए मैं संग्राम से कहती हूं किसी और से शादी कर ले, जो बच्चे पैदा कर सके। कभी-कभार मैं ऐसा बोलती हूं।"

संग्राम को ज़ल्दी बच्चे चाहिए 

इससे पहले एक इंटरव्यू में संग्राम ने फैमिली प्लानिंग पर बात की थी। उनकी मानें तो वे ज़ल्दी से ज़ल्दी पैरेंट बनना चाहते हैं। संग्राम ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा था, "अब शादी हो रही है तो फैमिली तो स्टार्ट करेंगे ही। हमारे पैरेंट्स बूढ़े हो गए हैं, इसलिए हम ज़ल्दी बच्चे चाहते हैं। बाकी भगवान पर निर्भर करता है।" संग्राम की मानें तो कई लोग उन्हें कह चुके हैं कि पायल उनके सही लड़की नहीं और उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलेगा।

'नच बलिए' में साथ नज़र आए थे दोनों 

बतौर कपल पायल और संग्राम 'नच बलिए' के 7वें सीजन में नज़र आ चुके हैं। वे दिल्ली बेस्ड NGO इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन(IHRO) के ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुके हैं।

और पढ़ें...

PHOTOS: कंगना की 'धाकड़' देखने नहीं पहुंचे बॉलीवुड के बड़े स्टार, गर्लफ्रेंड-बेटियों के साथ दिखे अर्जुन रामपाल

PHOTO में 'रेस' की एक्ट्रेस को पहचानना भी हुआ मुश्किल, खुद बताया आखिर कैसे हो गई थी ऐसी हालत

करीना कपूर की UNSEEN PHOTOS, एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया 16वें साल वाला LOOK

नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की जेल, जानिए 34 साल पहले आखिर ऐसा क्या जुर्म किया था?

KGF Chapter 2 ने सभी हिंदी फिल्मों को पछाड़ा, लेकिन साउथ की इस एक फिल्म से रह गई बहुत पीछे

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज