
मुंबई. कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब एन्जॉय कर रही है। हर कोई भारती के आने वाले बच्चे के लिए एक्साइटेड है। ऐसे में पैपराजी और रिपोर्टर ने हाल ही में घूमने निकली भारती से सवाल कर डाला कि वो बेटा चाहती हैं या बेटी। रिपोर्टर के इस सवाल पर भारती ने पर बेबाक होकर जवाब दिया और उनका जवाब सुनकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारती ने बेटी या बेटे को लेकर जवाब दिया- लड़की... मेरे जैसी मेहनती। आपके जैसा नहीं जो एक लड़की को रोक के इंटरव्यू ले रहा है। इसके साथ ही भारती ने कहा- लड़की चाहिए। उसे कह दो बेटी चाय बना दो मम्मा पहुंच रही हैं तो चाय बना कर रखे। बेटे को फोन करके कह दो तो बेटा बोले अभी क्रिकेट खेल रहा हूं मैं। नहीं, लड़कियां बेस्ट होती हैं, मुझे लड़की ही चाहिए।
5 महीने की प्रेग्नेंट है भारती सिंह
भारती सिंह का जवाब सुनकर एक शख्स ने लिखा- बेटियां ही बेस्ट होती है। एक ने लिखा- लड़कियां बेस्ट होती। वहीं, कईयों ने भारती के हेल्थ को लेकर कहा कि वे स्वस्थ रहे और हेल्दी बच्चे को जन्म दें। वहीं, कुछ ने भारती की टांग खींचाई भी की। बता दें कि भारती पांच महीने की प्रेगनेंट हैं, लेकिन फिर भी अपनी मस्ती से बाज नहीं आ रही हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था और इसके बाद वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आईं थी। वहीं, भारती का एक इंटरव्यू भी सामने आया था, जिसमें उन्होने कहा कि जब हर्ष को पहली बार मेरी प्रेगनेंसी के बारे में पता चला तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। उन्हें बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार हैं। मुझसे ज्यादा वो इस बच्चे की मां हैं। भारती सिंह ने ये भी बताया कि हर्ष उनका काफी ख्याल रखते हैं। वे प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं और जल्द ही वो रियलिटी शो हुनरबाज देश की शान (Hunarbaaz Desh Ki Shaan) को होस्ट करती नजर आएंगी। भारती का कहना है कि वो नौंवे महीने तक काम करना चाहती हैं ताकि उनका बच्चा भी इस मेहनत को महसूस कर सके।
- बता दें कि भारती सिंह ने 2020 में डांसिंग रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के सेट पर पति हर्ष लिम्बचिया से वादा किया था कि वे अगले साल यानी 2021 में उनके पहले बच्चे की मां बनेंगी। बता दें कि हर्ष और भारती की शादी 3 दिसंबर, 2017 को हुई थी। दोनों ने गोवा में एक डेस्टिनेशन वेडिंग की थी।
- भारती सिंह द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (2008) के अलावा वे कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार (2010), कॉमेडी सर्कस के तानसेन (2011) और कॉमेडी सर्कस के अजूबे (2012) जैसे कॉमेडी रियलटी शो में भी नजर आ चुकी हैं। फिलहाल वे द कपिल शर्मा शो में नजर आ रही है। भारती सिंह ने पंजाबी फिल्म एक नूर (2011), यमले जट यमले (2012) और जट एंड जूलिएट-2 (2013) में भी काम किया है। वे अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी 786 (2012) और पुलकित सम्राट-यामी गौतम की सनम रे (2016) में भी काम कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें-
Aishwarya Rai के खिलाफ एक शब्द नहीं सुनतीं Jaya Bachchan, कभी संसद में भड़कीं तो कभी Shahrukh Khan को फटकारा
क्या मां की वजह से Govinda से नफरत करने लगे थे पिता, पैदा होने के बाद शक्ल तक नहीं देखी थी बेटे की
सास-ससुर संग मस्ती में जीभ चिढ़ाती दिखी Priyanka Chopra, लेकिन खली इस खास की कमी, याद कर कही ये बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।