'बड़े अच्छे लगते हैं 2' से होगी प्रिया सूद की छुट्टी, जानिए आखिर क्यों दिशा परमार छोड़ेंगी शो?

सीरियल में फिलहाल दिलचस्प ट्रैक चल रहा है। इसके मुताबिक़, राम कपूर की याददाश्त वापस आ चुकी है और उसने अपनी सौतेली मां और एक्स-गर्लफ्रेंड को सबक सिखाना शुरू कर दिया है, लेकिन प्रिया अभी इस बात से अनजान है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क.  'बड़े अच्छे लगते हैं 2' (Bade Achhe Lagte Hain 2) टीवी के पॉपुलर सीरियल्स में से एक है। इसमें राम कपूर (Ram Kapoor) यानी नकुल मेहता (Nakul Mehta) और प्रिया सूद (Priya Sood) यानी दिशा परमार (Disha Parmar) की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। लेकिन शो में इस जोड़ी को पसंद करने वालों के लिए बुरी खबर है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्दी ही इस शो से दिशा परमार के किरदार की छुट्टी होने वाली है। जी हां, ऐसा दावा किया जा रहा है कि शो में राम कपूर की याददश्त वापस आने के बाद अब जनरेशन लीप आने वाला है, जिसके चलते इसके कई किरदार बूढ़े हो जाएंगे और राम और प्रिया की बेटी पीहू जवान हो जाएगी।

पीहू की जिंदगी पर किया जाएगा फोकस

Latest Videos

एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक़, जनरेशन लीप के बाद शो की कहानी में पीहू की जिंदगी पर फोकस किया जाएगा और दिखाया जाएगा कि कैसे वह अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाती है। पीहू के पैरेंट्स का रोल करने वाले एक्टर्स इस शो को अलविदा कह देंगे। हालांकि, नकुल मेहता ने इन ख़बरों पर कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया है। लेकिन चर्चा है कि दिशा परमार का शो छोड़ना लगभग फाइनल हो गया है। क्योंकि वे अपनी उम्र से बड़ा किरदार नहीं निभाना चाहतीं। हालांकि, अभी तक दिशा ने इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन अगर वे शो छोड़ती हैं तो जाहिरतौर पर उनके फैन्स के लिए यह किसी झटके से कम नहीं होगा। दूसरी ओर अगर वे आगे यह शो करती हैं तो यह देखने वाली बात होगी कि उम्र से परे उनके किरदार को उनके फैन्स कितना पसंद करते हैं।

2011 में टेलीकास्ट हुए शो का रिबूट वर्जन

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' 2011 में इसी नाम से टेलीकास्ट हुए राम कपूर और साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) स्टारर टीवी शो का रिबूट वर्जन है। एकता कपूर ने इस शो का निर्माण किया है। 30 अगस्त 2021 से शुरू  हुए इस सीरियल को साहिर रजा, दीपक विठोबा चवन और अभिषेक कुमार आर पाल ने डायरेक्टर किया है। पिछले महीने की सीक्वेंस के मुताबिक़, राम कपूर को अपनी सौतेली मां नंदिनी कपूर (शुभावी चौकसे), सौतेले भाई शुभम (मनराज सिंह) और एक्स गर्लफ्रेंड वेदिका (रीना अग्रवाल) की असलियत पता चल चुकी थी और प्रिया के साथ उसके रिश्ते सामान्य हुए थे। लेकिन इसी बीच एक्सीडेंट में उसकी याददाश्त चली जाती है और वह प्रिया और अपनी बेटी पीहू को भूल जाता है। हालांकि, अब राम की याददाश्त वापस आ गई है और एक बार फिर प्रिया और उसके बीच सबकुछ ठीक होने जा रहा है।

और पढ़ें...

Govinda Naam Mera Review: मजेदार है विक्की कौशल की फिल्म, जानिए दर्शकों ने देखने के बाद क्या कहा?

'शाहरुख़ खान माफ़ी मांगने की बजाय अकड़ दिखा रहे', 'बेशरम रंग' पर भड़का विश्व हिंदू परिषद

शाहरुख़ खान की 9 सबसे विवादित फ़िल्में, कहीं सेक्स सीन की प्रैक्टिस की तो कहीं महात्मा गांधी को 'विलेन' दिखाया!

हत्या की अफवाह के चलते एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा काम, बेटे संग सामने आकर कहना पड़ा- मैं जिंदा हूं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'