जल्द पापा बनने वाला है 'कुबूल है' का एक्टर, दो जुड़वा बेटियों के बाद अब फिर मां बनने वाली है पत्नी

टीवी एक्टर करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। पहले से ही दो जुड़वा बेटियों विएना और बेला के बाद अब उनके घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है। इस बात की जानकारी करणवीर बोहरा ने खुद अपने जन्मदिन के मौके पर सुनाई है। 

मुंबई। टीवी एक्टर करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। पहले से ही दो जुड़वा बेटियों विएना और बेला के बाद अब उनके घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है। इस बात की जानकारी करणवीर बोहरा ने खुद अपने जन्मदिन के मौके पर सुनाई है। टीवी एक्ट्रेस और करणवीर की पत्नी टीजे ने उनके जन्मदिन पर सरप्राइज के तौर पर ये गुड न्यूज दी, जिसके बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर टीजे की प्रेंग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की। 

 

कुछ फोटो शेयर करते हुए करणवीर ने लिखा, 'दुनिया में बच्चे हमारे जरिए आते हैं, लेकिन ये सब होता भगवान के हाथों में है। वो एक महान निर्माता है, जो हर एक छोटी जानकारी बनाता है। हम सिर्फ एक जरिया हैं। उसका आशीर्वाद लेने के लिए इंतजार कर रहा हूं। हम बहुत ज्यादा आभारी हूं कि भगवान ने हमें दोबारा पैरेंट्स बनने का मौका दिया। ये मेरे लिए सबसे बेहतरीन जन्मदिन का तोहफा है।

Karanvir Bohra (Bigg Boss 12) Age, Family, Wife, Biography & More »  StarsUnfolded

बता दें कि करणवीर बोहरा ने 2006 में टीवी एक्टर टीजे सिद्धू से शादी की थी। शादी के 12 सालों बाद दोनों के घर 19 अक्टूबर को दो जुड़वा बेटियों विएना और बेला ने जन्म लिया था। 37 साल के करणवीर ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुसुम, शरारत, कसौटी जिंदगी की, पिया के घर जाना है, नच बलिए 4, झलक दिखला जा 6, ये है आशिकी, कबूल है, नागिन 2 और 3 सीरियल्स में काम किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Copy of LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
सिर्फ 28 सेकेंड और चोरी हो गई बाइक, CCTV में कैद हुआ चोरों का कारनामा #Shorts
Sambhal Murti Found: 46 साल पुराना मंदिर... अब क्या है संभल में 22 कुओं का रहस्य, चलने लगा बुलडोजर
क्यों इजराइल से खफा हो गए सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देश? । Israel Occupied Golan Heights । Netanyahu
'हमने धर्मस्थल तोड़कर नहीं बनाए मंदिर' संभल पर राजा भैया ने विधानसभा में दिया चुभता हुआ जवाब #Shorts