'क़ुबूल है' की एक्ट्रेस का निधन, इलाज में घर-कार सब बिक गया, अंतिम वक्त में ऐसी हो गई थी हालत

टीवी पर 'क़ुबूल है' और 'तेनाली राम' जैसे सीरियल्स में नजर आईं निशि के पति संजय सिंह भडली की मानें तो अंतिम कुछ सप्ताह उनके लिए बेहद मुश्किल थे। वे ठोस खाना नहीं खा पा रही थीं और लिक्विड पर ही जीवित थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क.Nishi Singh Passed Away. कई पॉपुलर सीरियल्स में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस निशि सिंह (Nishi Singh) का निधन हो गया है। रविवार, 18 सितम्बर  को उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने दो दिन पहले ही अपना 50वां जन्मदिन मनाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, निशि लगभग तीन साल से बीमारी से जूझ रही थीं और इलाज में आ रही दिक्कतों के चलते उनका निधन हो गया। निशि अपने पीछे पति संजय सिंह भडली और दो बच्चों 18 वर्षीय बेटी और 21 वर्षीय बेटे को छोड़ गई हैं।

Latest Videos

तीन बार आया पैरालिसिस अटैक

बताया जा रहा है कि 'क़ुबूल है' जैसे सीरियल्स में नजर आईं निशि को फ़रवरी 2019 में पैरालिसिस का अटैक आया था। इसके बाद फ़रवरी 2020 में भी उन्हें ऐसा ही एक अन्य अटैक आया। इसके बाद निशि के पति और राइटर-एक्टर संजय ने सितम्बर 2020 में आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। संजय की मानें तो निशि ठीक हो रही थीं, लेकिन इसी साल मई में उन्हें तीसरा स्ट्रोक आया और उनकी हालत फिर बिगड़ गई। संजय ने यह भी कहा कि निशि के निधन के बाद उनका परिवार ना केवल शोक, बल्कि आर्थिक दिक्कतों का सामना भी कर रहा है।

अंतिम वक्त में लिक्विड पर थीं ज़िंदा

एक बातचीत में संजय ने कहा, "बीते कुछ सप्ताह में निशि को खाने-पीने में दिक्कत हो रही थी, क्योंकि उनके गले में गंभीर संक्रमण हो गया था।  उन्होंने सॉलिड खाना बंद कर दिया था, वे सिर्फ लिक्विड पर ही सर्वाइव कर रही थीं।  सबसे बड़ी विडंबना यह है कि कल से एक दिन पहले (16 सितम्बर को ) ही हमने उनका 50वां जन्मदिन मनाया था। वे बात नहीं कर सकती थीं, लेकिन खुश बहुत नजर आ रही थीं। मैंने उन्हें उनके पसंदीदा बेसन के लड्डू खाने की गुजारिश की और उन्होंने वे खाए भी।"

दोस्तों, सहकर्मियों औउर CINTAA ने मदद की

अपने आर्थिक हालात पर बात करते हुए संजय ने बताया कि रमेश तौरानी, गुल खान, सुरभि चांदना जैसे कुछ दोस्त और सहकर्मियों और CINTAA ने आर्थिक मदद की थी। संजय के मुताबिक़, इसी साल मार्च में निशि का इलाज कराने के लिए घर और कार बेचने के बाद उनके पास ज्यादा पैसे नहीं बचे थे।

इन सीरियल्स में किया निशि ने काम

निशि ने करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति स्टारर  'क़ुबूल है' में हसीना बी का किरदार निभाया था। उन्हें 'तेनाली राम', 'इश्कबाज' और 'हिटलर दीदी' जैसे शोज में भी काम करने के लिए जाना जाता था।

और पढ़ें...

GODFATHER: चिरंजीवी और सलमान खान की फिल्म का बुरा हाल, इस वजह से नहीं मिल रहा कोई खरीदार

वायरल MMS ने इन सेलेब्स को ख़ूब किया बदनाम, दिखे ऐसे कांड कि हर कोई रह गया हैरान

'Brahmastra' ने 9वें दिन 'भूल भुलैया 2' और 'सूर्यवंशी' को पछाड़ा, लेकिन 'द कश्मीर फाइल्स' से अब भी बेहद पीछे

कभी मां नहीं बन पाईं ये 7 बॉलीवुड हीरोइन, एक की दो शादी के बाद भी गोद खाली, 3 बेऔलाद ही मर गईं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा