अक्षय कुमार के को स्टार ने शेयर की 5 दिन के बेटे की फोटो, लेकिन नहीं दिखाया लाडले का चेहरा

Published : Jan 10, 2020, 02:02 PM ISTUpdated : Jan 16, 2020, 10:57 AM IST
अक्षय कुमार के को स्टार ने शेयर की 5 दिन के बेटे की फोटो, लेकिन नहीं दिखाया लाडले का चेहरा

सार

रघु राम की पत्नी नताली डी लुसियो ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया है। शादी के सालभर बाद ही कपल के घर खुशियां आई। रघु और नताशा ने अगस्त में प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। रघु ने अपने 5 दिन के बेटे की फोटो शेयर की है। हालांकि, इस फोटो में बेटे का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। 

मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म 'तीस मार खान' में काम कर चुके रघु राम की पत्नी नताली डी लुसियो ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया है। शादी के सालभर बाद ही कपल के घर खुशियां आई। रघु ने खुशी जाहिर करते हुए कहा था, 'अब राहत मिली। वास्तव में कई भावनाएं हैं। हम इसके लिए महीनों से तैयारी कर रहे थे। हमने प्रेग्नेंसी, बच्चे के जन्म, उसकी देखभाल सभी के बारे में सीखा लेकिन इनमें से कुछ भी आपको माता-पिता बनने के लिए तैयार नहीं करता है।' रघु ने अपने 5 दिन के बेटे की फोटो शेयर की है। हालांकि, इस फोटो में बेटे का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। 


शेयर की बेटे रिदम की फोटो
रघु ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे की फोटो की फोटो शेयर कर लिखा- 'मैं रिदम हूं। मेरा जन्म सृजन के क्षण में हुआ था। मैं इसके लिए यूनिवर्स की अनुमति लेता हूं। प्रकाश की तरह। मैं अपने जीवन के लिए बहुत उत्साहित हूं। आप मुझे हर दिल की धड़कन में महसूस कर सकते है। आप मुझे हर गाने में सुन सकते हैं। मुझे ऋतुओं के परिवर्तन में पाया जा सकता है। मैं किसी एक संस्कृति में समाहित नहीं होता हूं। मैं देशों और महाद्वीपों को पार करता हूं। मैं ग्लोबल हूं। नाय, मैं कॉस्मिक हूं। अनन्त। मैं रिदम हूं। नमस्ते दुनिया!'


ऐसे दिया बेटे को जन्म
रघु ने बताया- 'नताली ने बच्चे को जन्म देने के लिए वॉटर बर्थ के साथ हाइपोबर्थिंग तकनीक का प्रयोग किया। शांत, सुंदर और प्राकृतिक तरीका।' बता दें कि रघु रियलिटी शो 'रोडीज' के जज रहे हैं। रघुराम ने गर्लफ्रेंड नताली से 12 दिसंबर, 2018 को दो रीति-रिवाजों से शादी की थी। नताली, रघु से 14 साल छोटी है। शादी से पहले दोनों ने 4 महीने एक-दूसरे को डेट किया था। बता दें, रघु राम से पहले कैनेडियन सिंगर नताली डी टीवी एक्टर एजाज खान को भी डेट कर चुकी हैं। हालांकि इनका जल्द ही ब्रेकअप हो गया।


12 साल बाद टूटी थी पहली शादी
2006 में रघु ने सुगंधा गर्ग से शादी की थी। अब कपल का तलाक हो चुका है। 2015 में रघु राम पहली वाइफ सुगंधा गर्ग से अलग रहने लगे थे। हालांकि, कानूनी तौर पर ये कपल 2018 में अलग हो गया। दोनों ने अपने फ्रेंड्स को तलाक होने की पार्टी भी दी थी। 12 साल साथ रहने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था। रघु रियलिटी शो रोडिज से फेमस हुए वहीं, सुगंधा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप
तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS