प्रेग्नेंसी में सेमी न्यूड हुईं TV की सीता, VIRAL VIDEO देख भड़के लोग, बोले- हद है बेशर्मी की

Published : Nov 04, 2022, 05:35 PM IST
प्रेग्नेंसी में सेमी न्यूड हुईं TV की सीता, VIRAL VIDEO देख भड़के लोग, बोले- हद है बेशर्मी की

सार

टीवी की सीता के नाम से प्रसिद्ध देबिना बनर्जी इसी साल अप्रैल में बेटी को जन्म देने के बाद दोबारा प्रेग्नेंट हैं। कई लोग तो इसी बात को लेकर सवाल कर रहे हैं कि वे इतनी जल्दी कैसे प्रेग्नेंट हो गईं?

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियल 'चिड़ियाघर' (Chidiyaghar) में मयूरी (Mayuri) और 'रामायण' (Ramayan) में सीता (Sita) का रोल कर घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रेग्नेंसी फोटोशूट करा रही हैं। यह फोटोशूट का बिहाइंड द सीन वीडियो है, जिसे देखने के बाद लोग देबिना को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। कोई उन्हें बेशर्म बता रहा  है तो कोई उन पर प्रेग्नेंसी को अपनी कमाई का जरिया बनाने का आरोप लगा रहा है। 

देबिना बनर्जी के वीडियो में क्या है?

वीडियो खुद देबिना बनर्जी ने साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वे ब्लैक ट्यूब टॉप और इसी के मैचिंग थाई-हाई स्टॉकिंग्स में काफी ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने व्हाइट ओवरशर्ट और ब्लैक कलर की हाई हील भी पहनी हुई है। वे अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। देबिना ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, "Capturing the miracles !"

सोशल मीडिया पर कैसे कमेंट आए

देबिना के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "इन मैडम ने सीता जी का रोल किया था। शर्म नहीं आई। थोड़ा तो उनका ख्याल दिमाग में रखा होता।" एक यूजर का कमेंट है, "पैसों के लिए कुछ भी...बेहद शर्मनाक।" एक यूजर ने लिखा है, "पैसे कमाने के नए तरीके।" एक यूजर का कमेंट है, "लानत है तुम पर, यह भारतीय कल्चर नहीं है।" एक यूजर ने लिखा है, "प्रेग्नेंसी से पैसा कमाते हैं।", एक यूजर का कमेंट है, "क्या बदतमीजी निकाली है इन लोगों ने।" एक यूजर का कमेंट है, "हद है बेशर्मी की। मजाक बना दिया हर चीज़ का। ऐसे लोग बहुत फख्र समझते हैं फोटोशूट करवाना। क़यामत की निशानी हैं सब...अल्लाह रहम करे।"

गुरमीत चौधरी की पत्नी हैं देबिना 

35 साल की देबिना बनर्जी 2005 से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने सबसे पहली बार तमिल टीवी सीरियल 'मायावी' में काम किया था। इसके बाद वे टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'चिड़ियाघर' में मयूरी की भूमिका में दिखाई दीं। 2008 में आए टीवी सीरियल 'रामायण' में देबिना माता सीता के रोल में नजर आईं और इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसी सीरियल के दौरान भगवान राम का रोल कर रहे गुरमीत चौधरी से उन्हें प्यार हुआ और 2011 में कपल ने शादी कर ली। 3 अप्रैल 2022 को देबिना और गुरमीत की पहली संतान का जन्म बेटी के रूप में हुआ, जिसका नाम उन्होंने लियाना रखा है। देबिना एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं और जल्दी ही गुरमीत के दूसरे बच्चे को जन्म देंगी।

और पढ़ें...

वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहीं एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा, दो बार दे चुकीं कैंसर को मात

दर्द सहा, पागलपन की हद तक ली एक्शन की ट्रेनिंग, डायरेक्टर ने बताया कैसे'पठान' बने शाहरुख़ खान?

सलमान खान का बॉक्स ऑफिस गणित बिगाड़ेंगी ऐश्वर्या राय, 500 करोड़ की इस फिल्म से देंगी कड़ी टक्कर

प्रियंका चोपड़ा को मिस वर्ल्ड बनाने में हुई थी धांधली! 22 साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Splitsvilla 16 में आई यह खूबसूरत अफगानी मॉडल कौन? जो भगवान शिव की है बड़ी भक्त
TV TRP List: नागिन 7 ने पछाड़ डाला अनुपमा को, NO.1 पर अभी भी इस शो का कब्जा