7 महीने में दूसरी बार मां बनीं TV एक्ट्रेस देबिना बनर्जी, एक बार फिर दिया बेटी को जन्म

Published : Nov 11, 2022, 02:22 PM ISTUpdated : Nov 11, 2022, 04:51 PM IST
7 महीने में दूसरी बार मां बनीं TV एक्ट्रेस देबिना बनर्जी, एक बार फिर दिया बेटी को जन्म

सार

35 साल की देबिना बनर्जी की दूसरी डिलीवरी प्री-मैच्योर हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए उनके पति और अभिनेता गुरमीत चौधरी ने अपने फैन्स और चाहने वालों से प्राइवेसी बनाए रखने की गुजारिश की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर टीवी सीरियल 'रामायण' (Ramayan) में माता सीता का रोल कर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) दूसरी बार मां बन गई हैं। शुक्रवार को उन्होंने बेटी को जन्म दिया। यह देबिना की एक ही साल में दूसरी डिलीवरी है। 7 महीने पहले भी यानी अप्रैल में भी देबिना ने बेटी को जन्म दिया था। देबिना के पति गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) ने देबिना के दोबारा मां बनने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने अपनी और देबिना की एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा है, "It's A Girl."

'दुनिया में हमारी बेबी का स्वागत है'

गुरमीत ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "दुनिया में हमारी बेबी गर्ल का स्वागत है। हम दूसरी बार पैरेंट्स बन गए हैं। हम इस वक्त कुछ प्राइवेसी की सराहना करते हैं, क्योंकि हमारी बेटी समय से पहले दुनिया में आ गई है। आशीर्वाद बनाए रखें और अपने प्यार की बरसात करते रहें।" गुरमीत की पोस्ट पर उनके दोस्त और फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। मसलन, भारती सिंह ने बधाई देते हुए लिखा है, "याहू, बधाई हो। बेबी गर्ल चाहिए मुझे भी।" हिमांश कोहली, सोनू सूद, असीस कौर, स्मिता गोंडकर, इहाना ढिल्लन, दीदार कौर और मानव विज समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी बधाई संदेश भेजा है।

3 अप्रैल को हुई थी पहली डिलीवरी

देबिना बनर्जी की पहली डिलीवरी 3 अप्रैल 2022 को हुई थी। उस वक्त गुरमीत और देबिना ने साझा बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "बेहद कृतज्ञता के साथ हम अपनी बच्ची का दुनिया में स्वागत करते हैं। आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।" डिलीवरी के तीन महीने बाद अगस्त में देबिना ने पति गुरमीत और बेटी लियाना के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर दूसरी प्रेग्नेंसी का एलान किया था। देबिना ने अपनी पोस्ट में लिखा था, "कुछ फैसले भगवान के हाथ होते हैं, जिन्हें बदला नहीं जा सकता। यह भी ऐसा ही एक आशीर्वाद है। हमें पूरा करने जल्दी ही आ रहा है।"

2008 में निभाया था सीता का रोल

देबिना बनर्जी ने 2008 में टेलीकास्ट हुए पौराणिक सीरियल 'रामायण' में माता सीता और गुरमीत चौधरी ने भगवान राम का रोल किया था। रील लाइफ की इस जोड़ी के बीच अफेयर शुरू हुआ और लगभग तीन साल की डेटिंग के बाद 2011 में उन्होंने शादी कर ली। देबिना को 'आहट', 'चिड़ियाघर', 'नादानियां', 'संतोषी मां', 'तेनाली रामा', 'लाल इश्क' और 'अलादीन : नाम तो सुना ही होगा' जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है।

और पढ़ें...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दया बेन के लिए ऑडिशन देना पड़ा एक्ट्रेस को भारी, अब कहीं नहीं मिल रहा काम

साउथ स्टार नागा शौर्य और अनुषा शेट्टी की शादी का एलान, जानिए कब होगी यह ग्रैंड सेरेमनी

FLOP अक्षय कुमार का वो दौर, जब 17 में से 11 फ़िल्में हुईं थीं 100 करोड़ पार, कमाए थे 2100 करोड़ से ज्यादा

बेटी के साथ 8 मंजिला बंगले में गृह प्रवेश करेंगे आलिया-रणबीर, इसमें एक पूरा फ्लोर बच्ची का होगा!

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?