रैपर Raftaar ने भी Roadies को किया अलविदा, सोनू सूद को लेकर कही ये बड़ी बात

Published : Feb 18, 2022, 05:35 PM ISTUpdated : Feb 18, 2022, 06:42 PM IST
रैपर  Raftaar  ने भी  Roadies को किया अलविदा, सोनू सूद को लेकर कही ये बड़ी बात

सार

रोडीज 18 (Roadies 18) में इस बार कोई गैंग लीडर्स नहीं नजर आएगा। यानी इस बार गैंग के बीच अपने ग्रुप को जीताने के लिए कोई लड़ाई नहीं दिखाई देने वाली है। इस शो को अब सिर्फ एक ही शख्स होस्ट करेगा। 

मुंबई. एमटीवी का फेमस शो रोडीज (Roadies) अब नए फॉर्मेट में आने वाला है। लेकिन नए कलेवर में पुराने फेमस चेहरे नजर नहीं आनेवाले हैं। रणविजय सिंघा (Rannvijay Singha), नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और प्रिंस नरूला (Prince Narula)  के बाद अब सिंगर-रैपर रफ्तार (Raftaar) ने भी शो को अलविदा कह दिया है। जिसकी वजह से Roadies के 18वें सीजन को लेकर चर्चा हो रही है कि फिर इस शो में अब कौन नजर आएगा। 

रोडीज 18 (Roadies 18) में इस बार कोई गैंग लीडर्स नहीं नजर आएगा। यानी इस बार गैंग के बीच अपने ग्रुप को जीताने के लिए कोई लड़ाई नहीं दिखाई देने वाली है। इस शो को अब सिर्फ एक ही शख्स होस्ट करेगा। इस बार रोडीज को सोनू सूद (Sonu Sood) होस्ट करने जा रहे हैं। शो पुराने फॉर्मेट में भी से लौटेगा। 

रफ्तार के हाथ लगा है नया प्रोजेक्ट

रफ्तार ने इस शो को अलविदा क्यों किया उन्होंने खुद इसकी वजह बताई है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि एक नए प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने इस शो को अलविदा कहा है। उन से जब पूछा गया कि क्या शो में बदलाव होने की वजह से इसे अलग हुए तो उनका कहना था, 'नहीं, मैंने बहुत पहले ही शो को छोड़ने के बारे में बता दिया था।  सिंगर और रैपर ने आगे बताया कि वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक मूवी बना रहे हैं और ये प्रोजेक्ट अब उनकी प्रायॉरिटी है। इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट साल 2020 में हुई थी।'

रफ्तार ने सोनू सूद को दी बधाई

इसके साथ ही सोनू सूद को शो होस्ट करने के लिए रैपर ने बधाई दी है। उन्होंने कहा, 'सोनू भैया एक नया लुक लाएंगे। मैं टीम को नए सीजन के लिए बेस्ट विशेज देता हूं।' इसके साथ उन्होंने रणविजय की तारीफ करते हुए कहा कि उनके 18 साल की लीगेसी को कोई भी नकार नहीं सकता है।

साउथ अफ्रीका में होगी शूटिंग

 इस शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में होने वाली है। सोनू सूद इस शो को होस्ट करने वाले हैं। हालांकि एक्टर की तरफ से अभी इस शो को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 

और पढ़ें:

HRITHIK ROSHAN अस्पताल पहुंच किया ऐसा काम, हर तरफ हो रही है 'कृष' की तारीफ

SaReGaMaPa की विनर Vaishali Mhade को है जान का खतरा, पोस्ट लिख कही ये बड़ी बात

होली से पहले SHILPI RAJ ने किया बड़ा धमाका, 'बुलेटवा वाले जीजा जी' ने मचाया धमाल, नीलम गिरी ने बिखेरा जलवा

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी ट्रॉफी और 50 लाख
Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें