सगाई के 6 साल बाद अब शादी करने जा रही भयंकर परी, जानें कब और कहां 7 फेरे लेंगी एक्ट्रेस Shama Sikander

Published : Feb 17, 2022, 12:54 PM ISTUpdated : Feb 17, 2022, 12:55 PM IST
सगाई के 6 साल बाद अब शादी करने जा रही भयंकर परी, जानें कब और कहां 7 फेरे लेंगी एक्ट्रेस Shama Sikander

सार

टीवी सीरियल बालवीर में भयंकर परी का रोल कर फेमस हुई एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) इसी महीने फरवरी, 2022 में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शमा सिकंदर फरवरी के आखिर में ब्वॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन (James Milliron) संग सात फेरे लेने वाली हैं।

मुंबई। टीवी सीरियल बालवीर में भयंकर परी का रोल कर फेमस हुई एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) इसी महीने फरवरी, 2022 में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शमा सिकंदर फरवरी के आखिर में ब्वॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन (James Milliron) संग सात फेरे लेने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक, शमा सिकंदर के घर में शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कोरोना के चलते इस शादी में दूल्हा-दुल्हन की फैमिली के अलावा बेहद करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। 

बता दें कि शादी के सभी फंक्शन मुंबई में होंगे। शादी के लिए जेम्स मिलिरॉन का परिवार जल्द ही मुंबई पहुंचेगा। हालांकि शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने अब तक अपनी शादी को लेकर किसी तरह का कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। बता दें कि शमा सिकंदर पहले सितंबर, 2020 में ही शादी करने वाली थीं। लेकिन कोरोना के चलते उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी थी। 

एक इंटरव्यू में शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने कहा था- 'हमने सितंबर के आखिर में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान की थी। वेन्यू से लेकर सबकुछ फाइनल हो चुका था। हमारी फैमिलीज ने सारी तैयारी शुरू कर दी थी। जेम्स के माता-पिता अमेरिका में रहते हैं और यहां आने के लिए उन्हें पासपोर्ट और जरूरी डाक्यूमेंट्स बनवाने थे। उन्होंने पेपरवर्क शुरू भी कर दिया था लेकिन बाद में सबकुछ रोक दिया गया। फिलहाल ट्रैवलिंग के लिए यह वक्त सही नहीं है। जेम्स तो मेरे साथ मुंबई में ही हैं पर अब हमें उनके पेरेंट्स की फिक्र सता रही है।

2016 में शमा सिकंदर ने की थी सगाई : 
शमा सिकंदर (Shama Sikander) की सगाई 2016 में दुबई के 7 स्टार होटल बुर्ज अल अरब में हुई थी। न्यू ईयर ईव पर जब जेम्स ने शमा को रिंग के साथ प्रपोज किया तो वो सरप्राइज हो गईं। उन्होंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। शमा सिकंदर की शॉर्ट मूवी 'सेक्सोहॉलिक' मार्च, 2016 में रिलीज हुई थी। इसमें शमा ने सेक्स एडिक्ट वुमन का किरदार निभाया था। फिल्म में उन्होंने को-स्टार के साथ कई किसिंग और बोल्ड सीन दिए। इस मूवी के बारे में शमा ने बताया था, 'एक साधारण लड़की के लिए ऐसे सीन करना आसान नहीं था, पर मैंने मूवी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ की।'

ये भी पढ़ें :
Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

होने वाले मौसाजी ने Shilpa Shetty की बेटी को खिलाया केक, मौसी Shamita के गले लग खुशी से झूम उठी समीशा

Lara Dutt Wedding Anniversary: 9 साल तक विदेशी एक्टर को डेट करने के बाद लारा दत्ता ने थामा इनका हाथ 

पापा को बर्थडे विश करने पहुंची Kareena Kapoor का दिखा कातिलाना अंदाज, Neetu Singh भी नजर आई बिंदास

Shoma Anand Birthday:सेक्सी अदाओं से नहीं बना काम तो 'बदमाश बहू' बन कमाया नाम, जानें शोमा से जुड़ी कहानियां

Jodha Akbar@14: करोड़ों में बना Aishwarya Rai-Hrithik Roshan की मूवी का सेट, हथनियों का भी हुआ था ऑडिशन 

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस