TV सीरियल Parineeti में एक ही लड़के से हो जाएगी दो पक्की सहेलियों की शादी, इसके बाद जो होगा उसे देखना दिलचस्प

Published : Feb 15, 2022, 12:55 PM ISTUpdated : Feb 15, 2022, 12:57 PM IST
TV सीरियल Parineeti में एक ही लड़के से हो जाएगी दो पक्की सहेलियों की शादी, इसके बाद जो होगा उसे देखना दिलचस्प

सार

एकता कपूर (Ekta Kapoor) के बालाजी टेली फिल्म्स का नया टीवी सीरियल 'परिणीति' (Parineeti) 14 फरवरी से कलर्स टीवी पर शुरू हो चुका है। यह सीरियल दो बेस्ट फ्रेंड परिणीत और नीति की कहानी पर बेस्ड है। लेकिन इस सीरियल में तब मजा आएगा जब दोनों सहेलियों की शादी एक ही लड़के से हो जाती है।

मुंबई। एकता कपूर (Ekta Kapoor) के बालाजी टेली फिल्म्स का नया टीवी सीरियल 'परिणीति' (Parineeti) 14 फरवरी से कलर्स टीवी पर शुरू हो चुका है। यह सीरियल दो बेस्ट फ्रेंड परिणीत और नीति की कहानी पर बेस्ड है। लेकिन इस सीरियल में तब मजा आएगा जब दोनों सहेलियों की शादी एक ही लड़के से हो जाती है। बता दें कि सीरियल में परिणीति का रोल आंचल साहू (Aanchal Sahu) निभा रही हैं, जबकि नीति के रोल में एक्ट्रेस तन्वी डोगरा (Tanvi Dogra) हैं। दोनों की शादी जिस लड़के से होगी उसका किरदार एक्टर अंकुर वर्मा निभा रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान शो की लीड एक्ट्रेस आचंल साहू ने अपने किरदार और सीरियल के दूसरे पहलुओं पर खुलकर बात की। 

आंचल साहू (Aanchal Sahu) के मुताबिक, ये सीरियल परिणीति और नीति नाम की दो ऐसी सहेलियों की कहानी है, जो कि एक-दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं। हालांकि, इनका नेचर बिल्कुल अलग है लेकिन फिर भी इनकी दोस्ती गहरी है।  एक जहां बड़े-बड़े सपने देखती है और दूसरी छोटी-छोटी बातों पर खुश हो जाती है। हालांकि, इनकी जिंदगी में तूफान तब आता हैं, जब दोनों की शादी एक ही लड़के से हो जाती है। इसके बाद दोनों सहेलियों और उनके पति की जिंदगी में क्या कुछ होता है, इसी पर बेस्ड है ये सीरियल। 

आचंल (Aanchal Sahu) के मुताबिक, परिणीत की जिदगी में ऐशो आराम है, जिससे वह संतुष्ट है और अपने पारिवारिक मूल्यों के मुताबिक ही चलती है। वहीं दूसरी ओर नीति मजबूती से अपनी बात रखती है और अपने सपनों को जीना चाहती है। नीति एयरहोस्टेस बनना चाहती है। भले ही दोनों सहेलियों की सोच अलग है लेकिन किस्मत इनके साथ कुछ ऐसा करती है कि दोनों एक ही लड़के को दिल दे बैठती हैं। किस्मत से इनकी शादी भी उसी शख्स राजीव (अंकुर वर्मा) से हो जाती है। इसके बाद की कहानी काफी मजेदार और रोचक होनेवाली है। 

कौन हैं आंचल साहू : 
बता दें कि आंचल साहू (Aanchal Sahu) इससे पहले टीवी सीरियल बैरिस्टर बाबू  (Barrister Babu) में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने इसमें बोंदिता का किरदार निभाया  है। इसके अलावा आंचल साहू टीवी सीरियल 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' में नजर आ चुकी हैं। इस शो में आंचल ने वशमा की भूमिका निभाई है। टीवी सीरियल के अलावा आंचल साहू फिल्म मर्दानी 2 और वेब शो गर्लफ्रेंड चोर में भी नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें :
Randhir Kapoor Birthday: जिसकी खातिर Kareena Kapoor के पापा ने लिया था सबसे पंगा, उसी ने छोड़ा साथ

Kavita Kaushik Birthday: अभिनय नहीं बल्कि ये काम करना चाहती थीं कविता कौशिक, FIR से मिली शोहरत

चेहरे पर झुर्रियां और बिना मेकअप दिखी Kareena Kapoor तो अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई Urfi Javed

Valentine Day 2022: Priyanka Chopra से Preity Zinta तक, इन हीरोइनों का आया विदेशियों पर दिल, बनाया हमसफर

Valentine Day 2022: गुजरते वक्त के साथ और मजबूत होता जा रहा इन 8 कपल का प्यार, कई दशकों से निभा रहे रिश्ता

Valentine Day 2022 : बॉलीवुड के इन 6 कपल्स ने वेलेंटाइन डे के दिन की शादी, लिस्ट में मुन्ना भाई और सर्किट भी

Madhubala Birthday: मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई पर नहीं मिला सच्चा प्यार, घुट-घुटकर गुजारी सारी जिंदगी

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी ट्रॉफी और 50 लाख
Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें