Valentine Day पर प्रेग्नेंट पत्नी संग रोमांटिक दिखे Gurmeet Choudhary, एक-दूसरे की बाहों में दिखे मदहोश

Published : Feb 14, 2022, 03:50 PM IST
Valentine Day पर प्रेग्नेंट पत्नी संग रोमांटिक दिखे Gurmeet Choudhary, एक-दूसरे की बाहों में दिखे मदहोश

सार

टीवी के राम-सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबिना ने वेलेन्टाइट डे सेलिब्रेट किया। इस मौके उनकी रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि गुरमीत प्रेग्नेंट पत्नी देबिना के साथ रोमांस करते नजर आ रहे है। 

मुंबई. टीवी के राम-सीता यानी गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना (Debina Bonerjee) ने वेलेन्टाइट डे सेलिब्रेट किया। इस मौके उनकी रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि गुरमीत प्रेग्नेंट पत्नी देबिना के साथ रोमांस करते नजर आ रहे है। हाथ में गुलाब का फूल लिए वे इससे पत्नी के गाल को सेहला रहे हैं। वहीं, देबिना भी पति की बाहों में मदहोश नजर आ रही है। इस दौरान कपल ने मैचिंग कलर का आउटफिट यानी सफेद रंग की ड्रेस पहन रकी है। फोटो में देबिना का बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा है। बता दें कि हाल ही में गुरमीत ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर पत्नी की प्रेग्नेंसी की बात बताई थी। उन्होंने लिखा था-  बीइंग 3... चौधरी जूनियर आ रहा हूं। आपका आशीर्वाद मांग रहा हूं। #parentstobe #gurbina।


शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बन रहा कपल
गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना (Debina Bonerjee) की शादी को 11 साल हो गए हैं। और अब जाकर कपल पेरेंट्स बनने वाला है। दोनों की पहली मुलाकात 2006 में एक टैलेंट हंट कॉन्टेस्ट के दौरान हुई थी। गुरमीत देबिना की रूममेट के ब्वॉयफ्रेंड के दोस्त थे, इसलिए अक्सर उनके घर आते रहते थे। इसके देबिना और गुरमीत ने 2008 में टीवी सीरियल 'रामायण' में साथ काम किया। इस सीरियल में उन्होंने राम और सीता का किरदार निभाया था। यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और छोटे पर्दे का यह कपल रियल लाइफ में शादी के बंधन में बंध गया। टीवी शो 'पति-पत्नी और वो' के सेट पर गुरमीत ने देबिना को शादी के लिए प्रपोज किया था। देबिना की हां के बाद गुरमीत ने उन्हें डायमंड रिंग पहनाई थी। इसके बाद दोनों ने 15 फरवरी 2011 को शादी कर ली थी। 


2 लड़कियों को ले रखा है गोद
शादी के 6 साल बाद 2017 में गुरमीत चौधरी ने उनके होमटाउन बिहार के जयरामपुर गांव में रहने वाली दो लड़कियों को गोद लिया था। इन बच्चियों का नाम पूजा और लता हैं। शुरुआत में दोनों पटना में गुरमीत के भाई और भाभी के साथ रहीं और सालभर वहीं पढ़ाई की। 2018 में गुरमीत और देबिना उन्हें अपने घर मुंबई ले आए। इस एक साल में गुरमीत और देबिना 3 से 4 बार पूजा और लता से पटना मिलने गए थे। 

 

ये भी पढ़ें
चेहरे पर झुर्रियां और बिना मेकअप दिखी Kareena Kapoor तो अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई Urfi Javed

Valentine Day 2022: Priyanka Chopra से Preity Zinta तक, इन हीरोइनों का आया विदेशियों पर दिल, बनाया हमसफर

Valentine Day 2022: गुजरते वक्त के साथ और मजबूत होता जा रहा इन 8 कपल का प्यार, कई दशकों से निभा रहे रिश्ता

Valentine Day 2022 : बॉलीवुड के इन 6 कपल्स ने वेलेंटाइन डे के दिन की शादी, लिस्ट में मुन्ना भाई और सर्किट भी

Madhubala Birthday: मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई पर नहीं मिला सच्चा प्यार, घुट-घुटकर गुजारी सारी जिंदगी

Valentine Day 2022: Salman-Sangeeta से Akshay-Raveena तक, सगाई के बाद भी टूट गया इन सेलेब्स का रिश्ता

Valentine Day 2022: Katrina Kaif से TV की नागिन तक, शादी के बाद पहला वेलेंटाइन मना रहे ये 8 कपल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Bigg Boss OTT Update: क्या हमेशा के लिए बंद हुआ शो! चौंका देगी सामने आई वजह
2026 की पहली TRP List में हो गया भयानक खेल, अनुपमा-YRKKH की रेटिंग चौंकाने वाली