
मुंबई. टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में काम कर चुकी एक्ट्रेस मोहिना कु्मारी (Mohena Kumari) प्रेग्नेंट है। उन्होंने कुछ मिनट पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर ये खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की। उन्होंने फोटोज शेयक कर लिखा- एक नई शुरुआत की शुरुआत, सभी के साथ खुशखबरी बांटना @suyeshrawat.प्यारी फोटोज के लिए धन्यवाद @shrirangswarge.आपने इसे हमारे लिए इतना खुशी का दिन बना दिया। सामने आई एक फोटो में देखा जा सकता है कि वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करते चेयर पर बैठी है और उनके पति सुयश रावत उनके कंधे पर डाल रखे मुस्कराते हुए खड़े हैं। वहीं, दूसरे फोटो में मोहिना अपने बेबी बंप को हाथ लगाए खुश नजर आ रही है। बता दें कि मोहिना-सुयश की शादी अक्टूबर 2019 में हुई थी।
रॉयल फैमिली के रखती है ताल्लुक
मोहिना ने सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत संग सात फेरे लिए। शादी की सभी रस्में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुईं। मोहिना के वेडिंग रिसेप्शन में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे। बता दें कि मोहिना सिंह और सुयश रावत की शादी 14 अक्टूबर, 2019 को हुई थी। मोहिना कुमारी रीवा के राजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। एक्ट्रेस ने 8 फरवरी, 2019 को गोवा में सुयश के साथ सीक्रेट सगाई की थी। अक्टूबर 2018 में मोहिना का रोका हुआ था। एक्ट्रेस की रॉयल रोका सेरेमनी उनके होम टाउन रीवा, मध्य प्रदेश में हुई थी।
ऑडिशन देने लगी थी लाइन में
मोहिना टीवी सीरियल में आने से पहले 'डांस इंडिया डांस' सीजन 3 (2012) में आई थीं। उन्होंने घंटों लाइन में लगकर शो का पहला ऑडीशन दिया था। रीवा की रॉयल फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली मोहिना एक ट्रेंड डांसर हैं और एक्ट्रेस के साथ कोरियोग्राफर भी हैं। शादी से पहले मोहिना कुमारी अक्सर मॉर्डन लुक में नजर आ जाती थीं। कभी वह शॉर्ट्स में पोज देती थी तो कभी गाउन में घूमती थीं। शादी के बाद मोहिना की दुनिया काफी बदल गई है। अब वे केवल अपने घरवालों के साथ ही समय बिताती नजर आती है। शादी के बाद उन्होंने टीवी सीरियल में भी काम करना बंद कर दिया था।
ये भी पढ़ें
Lara Dutt Wedding Anniversary: 9 साल तक विदेशी एक्टर को डेट करने के बाद लारा दत्ता ने थामा इनका हाथ
पापा को बर्थडे विश करने पहुंची Kareena Kapoor का दिखा कातिलाना अंदाज, Neetu Singh भी नजर आई बिंदास
Randhir Kapoor Birthday: जिसकी खातिर Kareena Kapoor के पापा ने लिया था सबसे पंगा, उसी ने छोड़ा साथ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।