'सांड की आंख' के एक्ट्रेस से बच्चा यादव ने किया फ्लर्ट तो कॉमेडियन को आया गुस्सा, लगाई फटकार

Published : Oct 24, 2019, 03:45 PM IST
'सांड की आंख' के एक्ट्रेस से बच्चा यादव ने किया फ्लर्ट तो कॉमेडियन को आया गुस्सा, लगाई फटकार

सार

'द कपिल शर्मा शो' में अक्सर कोई ना कोई स्टार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आता है। ऐसे में कपिल के आने वाले एपिसोड में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू फिल्म 'सांड की आंख' का प्रमोशन करने के लिए आएंगी और उनके साथ हरियाणा की शूटर दादी भी शो में शिरकत करेंगी।

मुंबई. 'द कपिल शर्मा शो' में अक्सर कोई ना कोई स्टार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आता है। ऐसे में कपिल के आने वाले एपिसोड में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू फिल्म 'सांड की आंख' का प्रमोशन करने के लिए आएंगी और उनके साथ हरियाणा की शूटर दादी भी शो में शिरकत करेंगी। इसका एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। 

बच्चा यादव ने किया तापसी पन्नू के साथ फ्लर्ट 

वहीं, अगर बात की जाए वीडियो की तो इसमें 'बच्चा यादव' तापसी से फ्लर्ट करते दिखते हैं, तो कपिल को गुस्सा आ जाता है और वो उनकी फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, बच्चा तापसी से अकेले में कॉफी पीने के लिए कहते हैं तो कपिल को गुस्सा आ जाता है और वे फटकार लगाते हुए कहते हैं कि मेहमानों के साथ फ्लर्ट करते हुए शर्म नहीं आती है। इसका बाद एक्ट्रेस का जबरदस्त रिएक्शन देखने के लिए मिलता है। तापसी कहती हैं कि इसका ठेका तो सिर्फ कपिल ने ले रखा है। उनकी बात सुनकर वहां मौजूद सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। 

 

इस दिन फिल्म होगी रिलीज

बता दें, फिल्म 'सांड की आंख' 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। ये मूवी हरियाणा की शूटर दादी कही जाने वाली चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की कहानी पर आधारित है। इसका डायरेक्शन तुषार हीरानंदानी और प्रोड्यूस अनुराग कश्यप ने किया है।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप
तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS