कोकिलाबेन के बाद गोपी बहू और अहम भी छोड़ेंगे शो, बदल जाएगी 'साथ निभाना साथिया 2' की पूरी कहानी

फेमस शो साथ निभाना साथिया का दूसरा सीजन दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। 19 अक्टूबर को ऑन-एयर हुए पहले एपिसोड के बाद से ही शो ने टीआरपी चार्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है। मगर अब शो के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है क्योंकि सिर्फ कोकिलाबेन उर्फ रूपल पटेल (rupal patel) ही नहीं बल्कि अहम और गोपी बहू का किरदार निभाने वाले देवोलीना भट्टचार्जी और मो. नाजिम भी शो छोड़ रहे हैं। खबरों की मानें तो नवंबर से शो की पूरी कहानी भी बदल जाएगी। इतना ही नहीं जल्द ही शो में नजर आ रहा पूरा मोदी परिवार गायब होने वाला है। सूत्रों की मानें तो अगले महीने में सीरियल के ट्रैक में काफी बदलाव होने वाले हैं। 

मुंबई. टीवी का सबसे फेमस शो साथ निभाना साथिया (saath nibhaana saathiya 2) का दूसरा सीजन दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। 19 अक्टूबर को ऑन-एयर हुए पहले एपिसोड के बाद से ही शो ने टीआरपी चार्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है। मगर अब शो के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है क्योंकि सिर्फ कोकिलाबेन उर्फ रूपल पटेल (rupal patel) ही नहीं बल्कि अहम और गोपी बहू का किरदार निभाने वाले देवोलीना भट्टचार्जी (devoleena bhattacharjee) और मो. नाजिम (mohammad nazim) भी शो छोड़ रहे हैं। खबरों की मानें तो नवंबर से शो की पूरी कहानी भी बदल जाएगी।


स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट में बताया गया है कि रूपल पटेल की ही तरह देवोलीना और नाजिम ने भी कुछ ही एपिसोड के लिए शो साइन किया है। तीनों ही एक्टर नवंबर के बीच में शो को अलविदा कहने वाले हैं जिसके बाद शो को गहना (स्नेहा जैन) और अनंत के किरदारों के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा खबरें हैं शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स फिलहाल रूपल पटेल के किरदार को बढ़ाने की तैयारी में हैं, जिसके लिए बातचीत जारी है। रूपल ने महज 20 एपिसोड के लिए ही शो साइन किया था। 

रसोड़े में कौन था' की कोकिलाबेन का फर्स्ट लुक आया सामने, जल्द शुरू होगा 'साथ  निभाना साथिया' का दूसरा सीजन | Kokilaben First Look Came From Sath Nibhana  Sathiya 2 KPG
इतना ही नहीं जल्द ही शो में नजर आ रहा पूरा मोदी परिवार गायब होने वाला है। सूत्रों की मानें तो अगले महीने में सीरियल के ट्रैक में काफी बदलाव होने वाले हैं। इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए पूरे मोदी परिवार को कहानी से हटा दिया जाएगा। मोदी परिवार के जाने के बाद केवल गहना की कहानी पर फोकस किया जाएगा। जल्द ही गहना की शादी देसाई परिवार में होने वाली है, जिसके बाद उनके नए सफर की शुरुआत होगी। 

saath nibhaana saathiya season 2 be launched soon makers confirm after  rasode mein kaun tha video kokilaben gopi bahu rashi div | 'साथ निभाना  साथिया' का आएगा सेकंड सीजन?, शो मेकर्स ने
बीएआरसी की टीआरपी रिपोर्ट में इस हफ्ते साथ निभाना साथिया 2 शो ने तीसरा स्थान हासिल किया है। पहले नंबर पर अनुपमा शो लगातार दो हफ्तों से बना हुआ है वहीं दूसरे नंबर पर कुंडली भाग्य ने जगह बनाई है। साथ निभाना साथिया 2 के बाद चौथे नंबर पर कुमकुम भाग्य ने जगह बनाई है। हाल ही में शुरू हुए शो गुम है किसी के प्यार में ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi