पॉपुलर टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस रूपल पटेल (Rupal Patel) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'साथ निभाना साथिया' में कोकिला मोदी के नाम से फेमस रूपल पटेल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि उन्हें कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है लेकिन अब तक ये भी पता नहीं चल पाया है कि उन्हें क्यों एडमिट किया गया है।
मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस रूपल पटेल (Rupal Patel) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'साथ निभाना साथिया' में कोकिला मोदी के नाम से फेमस रूपल पटेल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि उन्हें कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है लेकिन अब तक ये भी पता नहीं चल पाया है कि उन्हें क्यों एडमिट किया गया है।
रूपल पटेल की अस्पताल में भर्ती होने की खबरें फैलते ही फैंस उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। वैसे, रूपल पटेल का भी अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है। बता दें कि साथ निभाना साथिया सीरियल में कोकिला मोदी के किरदार से फेमस हुईं रूपल को मेकर्स ने दूसरे सीजन 'साथ निभाना साथिया 2' में भी रिटेन किया था।
रसोड़े में कौन था हुआ वायरल :
रूपल पटेल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब मुझे साथ निभाना साथिया के सीक्वल के लिए कॉन्टैक्ट किया गया तो वह केवल एक महीने के लिए था। अब जब एक महीना पूरा हो गया है, तो मैं उस शो से बाहर हो गई हूं। मैंने साथ निभाना साथिया के सीजन 2 में इस छोटे से रोल के लिए सिर्फ इसलिए हां कहा था क्योंकि लोग कोकिलाबेन के किरदार को काफी पसंद करते हैं। बता दें कि म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाते ने रूपल पटेल के एक डायलॉग रसोड़े में कौन था का रीमिक्स वर्जन बनाया था, जो काफी वायरल हुआ था।
कई शोज में काम कर चुकीं रूपल :
रुपल ने न सिर्फ टीवी शोज बल्कि फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 1985 में फिल्म महक से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्होंने अंतरानंद, सूरत का सातवां घोड़ा, मेमो, समर, पहचान जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने 2001 में टीवी में दुनिया में कदम रखा था। उनका पहला टीवी शा था शगुन। इसके अलावा उन्होंने जाने क्या बात हुई, मोहिनी, साथ निभाना साथिया, ये रिश्ते है प्यार के, गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान शामिल है।