बिग बॉस में इस कंटेस्टेंट ने अमीषा पटेल के लिए कहे अश्लील शब्द, चैनल को भी करना पड़ा ये काम

Published : Oct 24, 2019, 04:34 PM IST
बिग बॉस में इस कंटेस्टेंट ने अमीषा पटेल के लिए कहे अश्लील शब्द, चैनल को भी करना पड़ा ये काम

सार

सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। स्क्रिप्ट राइटर सिद्धार्थ डे का अब नया विवादित बयान सामने आया है, जो कि उन्होंने सीजन के पहले एपिसोड में उन्होंने अमीषा पटेल को लेकर कहे थे।

मुंबई. सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। स्क्रिप्ट राइटर सिद्धार्थ डे का अब नया विवादित बयान सामने आया है, जो कि उन्होंने सीजन के पहले एपिसोड में उन्होंने अमीषा पटेल को लेकर कहे थे। एक पॉपुलर वेबसाइट के मुताबिक सिद्धार्थ डे ने अमीषा के लिए कहा था, 'Ameesha Patel made me w***' लेकिन घर की मालकिन शो में नजर आ रहीं अमीषा ने इस बात पर साधी रखी। 

स्विमिंग पूल में छलांग लगाने वाला था शो 

सीजन के पहले एपिसोड में सिद्धार्थ डे का शर्ट उतारकर स्विमिंग पूल में छलांग लगाने वाला सीन सभी को याद होगा। जब सिद्धार्थ स्विमिंग पूल थे तो एक्ट्रेस वहीं पूल के पास खड़ी थीं। पूल से बाहर आने के बाद सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस के साथ डांस की कुछ स्टेप्स भी किए थे। इसके बाद उन्होंने अपना दायां हाथ उठाकर कहा था, "दुनिया को बता सकता हूं आज, अमीषा पटेल मेड मी वे***' कलर्स चैनल और इसकी ऐप वूट पर स्टेटमेंट के आखिरी दो शब्दों को बीप करके चला दिया गया था। अमीषा ने शो में घर की मालकिन के रूप में एंट्री ली थी।

सिद्धार्थ से दूर चली गई थीं एक्ट्रेस 

सिद्धार्थ के इन बयानों को सुनने के बाद अमीषा उनसे दूर चली गई थीं, क्योंकि वे असहज महसूस करने लगी थीं। एक्ट्रेस को उनकी बात बुरा तो लगा लेकिन हालांकि, वे बिना कोई प्रतिक्रिया दिए चुपचाप सिद्धार्थ से दूर चली गईं। क्योंकि अमीषा नहीं चाहती थीं कि ये मामला आगे बढ़े। अभी भी एक्ट्रेस ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। रिपोर्ट में शो से एलिमिनेट हो चुके अबू मलिक के हवाले से लिखा गया है, "अमीषा को लेकर दिया गया सिद्धार्थ का स्टेटमेंट बहुत ही अश्लील था। उसका अपनी जुबान पर कोई कंट्रोल नहीं है।"

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!