Bigg Boss 16: बीमार पड़े सलमान खान, उनकी जगह करन जौहर करेंगे शो को होस्ट

सलमान खान 'बिग बॉस' को इसके चौथे सीजन से लगातार होस्ट करते नजर आ रहे हैं। जितना इंतजार दर्शकों को शो के कंटेस्टेंट के बीच से मिलने वाले मसाले का रहता है, उतना ही लोग सलमान खान के वीकेंड का वॉर स्पेशल एप्सोड्स का करते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में सलमान खान (Salman Khan) को करन जौहर (Karan Johar) ने रिप्लेस कर दिया है। हालांकि, यह रिप्लेसमेंट कुछ समय के लिए है। उसके बाद सलमान खान एक बार फिर वापसी करेंगे और अपने चिर परिचित अंदाज़ में कंटेस्टेंट से रूबरू होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में यह बदलाव सलमान खान के बीमार पड़ने की वजह से किया गया है।

डेंगू से पीड़ित हैं सलमान खान

Latest Videos

बताया जा रहा है कि 56 साल के सलमान खान को डेंगू हो गया है और वे इन दिनों ट्रीटमेंट ले रहे हैं। इसी के चलते वे इस वे सप्ताह बिग बॉस 16 का वीकेंड का वॉर एपिसोड शूट नहीं कर पाए और उनकी जगह मेकर्स करन जौहर को लेकर आए। शो का एक प्रोमो भी रिलीज हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि करन जौहर कंटेस्टेंट से रूबरू हो रहे हैं और गौरी नागौरी से उनके व्यवहार को लेकर सवाल-जवाब कर रहे हैं। वैसे करन जौहर 'बिग बॉस' के OTT वर्जन के पहले सीजन के होस्ट के तौर पर पहले ही काम कर चुके हैं तो उन्हें पता है कि इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो के कंटेस्टेंट्स को कैसे डील करना है।

अगले वीकेंड हो जाएगी सलमान की वापसी

रिपोर्ट्स में सलमान खान की हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट भी सामने आई है। सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में लिखा है, "सलमान खान तेजी से रिकवर हो रहे हैं और  25 अक्टूबर से अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी जान' की शूटिंग शुरू करेंगे।" इसी बात से अनुमान लगा रहा है कि वे अगले सप्ताह बिग बॉस के वीकेंड का वॉर एपिसोड में भी दिखाई दे सकते हैं। सूत्र बताते हैं, "सलमान जल्दी ही सेट पर लौटने के इच्छुक हैं, क्योंकि एक बड़ा सेट तैयार खड़ा है और वे जल्दी से जल्दी अपना शेड्यूल कंप्लीट करना चाहते हैं।"

सलमान खान की अपकमिंग फ़िल्में

'किसी का भाई किसी की जान' सलमान खान की मोस्ट अवैटेड फिल्म है, जिसमें उनके अपोजिट पूजा हेगड़े भी लीड रोल में दिखाई देंगी। फिल्म में राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम की भी अहम भूमिका होगी। इस एक्शन कॉमेडी फिल्म से पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।फिल्म का निर्देशन फरहाद शामजी कर रहे हैं और यह अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा अगले साल दिवाली पर भी सलमान खान की फिल्म का कब्जा है। फिल्म का नाम है 'टाइगर 3', जिसके डायरेक्टर मनीष शर्मा होंगे और इसमें सलमान खान के अलावा इमरान हाशमी, कटरीना कैफ, विशाल जेठवा और अनंत विधान की भी अहम भूमिका होगी।

और पढ़ें...

हिट को तरसते बॉलीवुड पर भारी सैंडलवुड, कन्नड़ भाषा की इन 5 फिल्मों पर इस साल खूब हुई धन वर्षा

भारत की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट जारी, जानिए 'शोले' के अलावा कौन-कौनसी फ़िल्में हैं शामिल

12 साल की बच्ची के साथ 45 साल के मीका सिंह का रोमांटिक वीडियो वायरल, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

'तारक मेहता...' में हो वापस लौट रहे हैं पुराने टप्पू? भव्य गांधी ने चुप्पी तोड़ते हुए बता दी सच्चाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा