Bigg Boss 14 : सलमान ने अगले सीजन को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया क्या होगा बिग बॉस 15 में खास

बिग बॉस सीजन 14 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है, इसी के साथ रुबीना दिलाइक इस सीजन की विनर बनी हैं। इस दौरान सलमान खान ने बिग बॉस के अपकमिंग सीजन यानी सीजन 15 को लेकर भी कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि इसके लिए कोई भी ऑडिशन दे सकता है और आम जनता को प्रतिभागियों के लिए वोट करने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने कहा अगले सीजन के साथ जल्द ही छह-सात महीने में मिलेंगे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि मेकर्स को उनकी फीस में भारी बढ़ोतरी करनी होगी।

मुंबई. बिग बॉस सीजन 14 (bigg boss 14) का ग्रैंड फिनाले हो चुका है, इसी के साथ रुबीना दिलाइक (rubina dilaik) इस सीजन की विनर बनी हैं। वहीं फिनाले के दौरान शो के होस्ट सलमान खान (salman khan) ने बिग बॉस के अपकमिंग सीजन यानी सीजन 15 को लेकर भी कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि सीजन 15 के लिए कोई भी ऑडिशन दे सकता है और आम जनता को प्रतिभागियों के लिए वोट करने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने कहा - कुछ महीने बाद वूट सिलेक्ट ( voot select) हर किसी को बिग बॉस सीजन 15 के लिए ऑडिशन देने की अनुमति देगा। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आप पार्टिसिपेंट्स को वोट भी कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी बाद में सामने आएगी। सलमान ने फिनाले एपिसोड को ये कहते हुए बंद कि हम अगले सीजन के साथ जल्द ही छह-सात महीने में मिलेंगे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि मेकर्स को उनकी फीस में भारी बढ़ोतरी करनी होगी।


बता दें कि रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करने वाली कॉमनर्स के कॉन्सेप्ट को 2016 में बिग बॉस के 10 वें सीजन में शुरू किया गया था। इस सीजन के विनर मनवीर गुर्जर थे। कंटेस्टेंट शोबिज या कैमरों के लिए बिल्कुल नए नहीं थे। दरअसल उनमें से ज्यादातर रियलिटी शो और रिजनल शो के प्रतिभागी रहे थे। हालांकि उन्हें नेशल लेवल पर लोग कम जानते थे। सीजन 11 में मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स के रूप में कॉमनर्स और फेमस सेलिब्रिटीज का एक कॉम्बिनेशन पेश किया था।

Latest Videos


बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले में सलमान ने रुबीना दिलाइक को इस सीजन का विनर घोषित किया जबकि राहुल वैद्य फर्स्ट रनर अप रहे। वहीं राहुल और रुबीना को बिग बॉस के घर से बाहर निकलते हुए देखकर राखी की आंखों में आंसू आ गए थे। रुबीना ने बिग बॉस सीजन 14 की चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ 36 लाख रुपए की प्राइज मनी जीती। इससे पहले राखी सावंत 14 लाख रुपए लेकर घर से बाहर हो गई थीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार