3-3 शादी करने के बाद भी इनके संग इश्क फरमाते दिखे राहुल महाजन तो बर्दाश्त नहीं कर पाई राखी सावंत

टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) से आए दिन कुछ न कुछ नया सुनने को मितला है। शो के मेकर्स भी दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए भी कुछ ऐसा कर जाते हैं। मेकर्स हर दिन शो के अपकमिंग एपिसोड से जुड़े प्रोमो जारी करते रहते हैं ताकि दर्शकों का उत्सह बने रहे। बता दें कि शो को सलमान खान (salman khan) होस्ट कर रहे हैं। शो में जबसे राखी सावंत (rakhi sawant) और राहुल महाजन (rahul mahajan) की एंट्री हुई है, तबसे घर का माहौल काफी खुशनुमा हो गया है। दोनों ही कंटेस्टेंट अपने हरफनमौला अंदाज से लोगों को ना सिर्फ हंसाते हैं बल्कि अपनी मौजूदगी से इस शो पर भी चार चांद भी लगा चुके हैं। 

मुंबई. टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) से आए दिन कुछ न कुछ नया सुनने को मितला है। शो के मेकर्स भी दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए भी कुछ ऐसा कर जाते हैं। मेकर्स हर दिन शो के अपकमिंग एपिसोड से जुड़े प्रोमो जारी करते रहते हैं ताकि दर्शकों का उत्सह बने रहे। बता दें कि शो को सलमान खान (salman khan) होस्ट कर रहे हैं। शो में जबसे राखी सावंत (rakhi sawant) और राहुल महाजन (rahul mahajan) की एंट्री हुई है, तबसे घर का माहौल काफी खुशनुमा हो गया है। दोनों ही कंटेस्टेंट अपने हरफनमौला अंदाज से लोगों को ना सिर्फ हंसाते हैं बल्कि अपनी मौजूदगी से इस शो पर भी चार चांद भी लगा चुके हैं। 


हाल ही में मेकर्स ने इस शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें राखी सावंत निक्की तम्बोली (nikki tamboli) से इस वजह से लड़ती हुई नजर आ रही हैं क्योंकि राहुल महाजन आजकल उन्हीं के आगे-पीछे घूम रहे हैं। इसके बाद राखी, राहुल से भी सवाल करती हैं कि वो उनके दोस्त या फिर निक्की के? राखी की बातों को सुनकर राहुल खूब हंसते हैं। इसी दौरान राखी, राहुल के मुंह पर बोल देती है- भाई अब तू भाड़ में ही जा।


बता दें कि राहुल ने तीन शादियां की हैं। उनकी दो एक्स वाइफ श्वेता सिंह और डिंपी गांगुली ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, राहुल पहले ड्रग स्कैंडल में भी फंस चुके हैं। अब, राहुल आध्यात्म (स्प्रिचुएलिटी) की राह पर चल रहे हैं। राहुल ने तीसरी शादी नतालिया इलिना नाम की रूसी मूल की लड़की से की है। नतालिया कजाकिस्तान की रहने वाली हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नतालिया ने पत्नी को लेकर काफी बात की। इंटरव्यू के दौरान राहुल ने कहा- हम रेलवे ट्रैक की तरह हैं। एक-दूसरे के मामलों में बहुत ज्यादा इंटरफेयर नहीं करते हैं और एक-दूजे को स्पेस भी देते हैं। हम बैलेंस बनाकर चलते हैं ताकि हमारी शादी सही ट्रैक पर चलती रहे।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News