
मुंबई। मशहूर टीवी सीरियल साराभाई वर्सेस साराभाई (Sarabhai vs Sarabhai) के लेखक आतिश कपाड़िया (Aatish Kapadia) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तान में उनके 90's के मशहूर सीरियल का चोरी करके रीमेक बनाया गया है। आतिश ने कहा है कि न सिर्फ बिना परमिशन के ये काम किया गया, बल्कि इसकी वीडियो स्ट्रीमिंग भी कर दी गई, जिसका मूल उद्देश्य पूरी तरह से भटका दिया गया है।
Morning began with a forwarded video link. I opened it and saw a ‘word to word’ ‘frame to frame’ unofficial remake of...
Posted by Aatish Kapadia on Sunday, 13 December 2020
आतिश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा- सुबह एक फॉरवर्ड वीडियो लिंक से हुई। मैंने इसे खोला और देखा कि हमारे शो साराभाई वर्सेस साराभाई के अनौपचारिक रीमेक को फ्रेम टू फ्रेम, वर्ड टू वर्ड कॉपी किया गया है और यह काम हमारे वेस्टर्न बॉर्डर पर स्थित पड़ोसी का है। इतना ही नहीं बेशर्मी से यह वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर डाल दिया गया है। शो के एक्टर्स ने मेरे लिखे शब्दों को इतनी बुरी तरह से दिखाया है, जैसे कोई सड़कछाप डायलॉग हो। आतिश ने आगे लिखा-मेरे दोस्तों से मेरी अपील है कि आप उस शो को व्यूज न दें। ऐसा करके आप दिनदहाड़े की गई इस डकैती में शरीक माने जाएंगे।
सिचुएशनल कॉमेडी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' ने 2004 से 2006 तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। आतिश कपाड़िया इस मशहूर सीरियल के क्रिएटर हैं, जबकि देवेन भोजानी ने इसे डायरेक्ट किया था। 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की कहानी एक अमीर गुजराती परिवार की है। इंद्रवर्दन साराभाई इसके मुखिया हैं। यह रोल सतीश कौशिक ने निभाया है। वहीं माया मजूमदार शाह का कैरेक्टर रत्ना पाठक शाह ने प्ले किया है। वह इंद्रवर्दन की पत्नी हैं। माया की जिंदगी में एक ही कष्ट है और वो है उनकी बहू मनीषा, जो एक पंजाबी मिडिल क्लास फैमिली से है। दोनों सास-बहू आपस में हमेशा भिड़ी रहती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।