
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस के 15वें का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि शो शुरू होने की डेट सामने आ गई है। हाल ही में मेकर्स ने बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का प्रोमो जारी किया है। वीडियो शेयर कर बताया है कि 15 वां सीजन जल्द आने वाला है और ये सीजन हर बार की तरह टीवी पर ही आएगा। मेकर्स ने ये भी बताया है कि इस बार शो में क्या-क्या शामिल होगा। प्रोमो शेयर कर लिखा- अगर पहुंचना है बिग बॉस के घर तो करना होगा ये जंगल पार। क्या आप तैयार हैं एक संकट भरे सीजन के लिए? प्रोमो में सलमान नजर आ रहे हैं और वे एक जंगल में दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार शो की थीम जंगल होगी। प्रोमो में सलमान का लुक और स्टाइल काफी डिफरेंट दिख रहा है।
इस दिन शुरू होगा शो
बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स को लेकर अभी ज्यादा कुछ जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी के दो कंटेस्टेंट्स सलमान के बिग बॉस 15 में जाएंगे। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस 15 टीवी पर अगले महीने 3 अक्टूबर से शुरू होगा। ये सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे आएगा जबकि शनिवार और रविवार को ये 9 बजे आएगा।
करन जौहर होस्ट कर रहे बिग बॉस ओटीटी
आपको बता दें कि फिलहाल करन जौहर बिग बॉस ओटीटी को होस्ट कर रहे हैं। इस शो को शुरू हुए 3 हफ्ते गुजर चुके हैं। शो अभी 3 हफ्ते और चलेगा और फिनाले के बाद सलमान खान इसे टीवी पर लेकर जाएंगे। अभी तक उर्फी जावेद, रिद्धिमा पंडित, जीशान खान और करननाथ को घर से बेघर कर दिया गया। शो में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए सेलिब्रिटीज को बुलाया जा रहा है। हाल ही में सनी लियोनी शो में नजर आई थी। फिलहाल टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा घरवालों के साथ है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।