सलमान ने उड़ाया जम्मू कश्मीर से आए इस कंटेस्टेंट का मजाक, कह दी इतनी बड़ी बात

कान्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' 13 रविवार 29 सितंबर से शुरू हो चुका है। शो के प्रीमियर के दौरान सलमान ने बिग बॉस के घर में 'स्लो मोशन' गाने पर शानदार एंट्री ली। इसके बाद सलमान ने एक-एक करके शो के दूसरे कंटेस्टेंट का इंट्रोक्शन शुरू किया।

मुंबई। कान्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' 13 रविवार 29 सितंबर से शुरू हो चुका है। शो के प्रीमियर के दौरान सलमान ने बिग बॉस के घर में  'स्लो मोशन' गाने पर शानदार एंट्री ली। इसके बाद सलमान ने एक-एक करके शो के दूसरे कंटेस्टेंट का इंट्रोक्शन शुरू किया। शो में पांचवे कंटेस्टेंट के तौर पर जम्मू-कश्मीर से आए असीम रियाज को उस वक्त अजीब लगा, जब सलमान खान ने जमकर उनका मजाक उड़ाया।

जानें असीम को लेकर क्या बोल गए सलमान : 
शो में एंट्री लेते ही मॉडल असीम रियाज ने इंग्लिश में बात करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि वो कश्मीर से हैं, तो सलमान बोले अंग्रेजी तो ब्राजील वाली है। इसके बाद सलमान ने कहा कि ये कोई ऑस्ट्रेलियन शो नहीं बल्कि हिंदी शो है। इसलिए हिंदी में भी बात कर सकते हो। सलमान ने असीम को लेकर कहा कि ये ऑस्ट्रेलिया से अंग्रेजी सीख के आए हैं और यहां सुना रहे हैं। इतना ही नहीं, जब एक्ट्रेस माहिरा खान की एंट्री हुई तो असीम उनसे बातचीत करने लगे। इस पर माहिरा ने कहा कि वो भी जम्मू-कश्मीर से हैं और असीम उनके भाई जैसे हैं। बाद में एक टास्क के दौरान सलमान ने असीम की चुटकी लेते हुए कहा- 'टास्क के दौरान ये एक लड़की पर लाइन मार रहे थे, लेकिन उसने इसे अपना भाई बना लिया।' 

Latest Videos

इससे पहले पारस छाबड़ा से भिड़ गए असीम : 
इससे पहले बाकी मेल कंटेस्टेंट के साथ बैठे असीम किसी बात पर कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा से भिड़ गए। दरअसल, जब सभी कंटेस्टेंट अपना इंट्रोडक्शन देने के बाद एक जगह पर बैठे थे तो पारस ने असीम को किसी बात पर बोल दिया कि थप्पड़ मार दूंगा तुझे। इस पर असीम ने कहा- ऐसे कैसे थप्पड़ मार देगा। इसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस हुई। यानी घर के अंदर जाने से पहले ही इन दोनों ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब