बिग बॉस में सिर्फ 5 मिनट के लिए आना चाहता है ये शख्स, बोला- मुझे देखते ही उसका रंग उड़ जाएगा

Published : Oct 05, 2020, 05:50 PM ISTUpdated : Oct 06, 2020, 05:32 PM IST
बिग बॉस में सिर्फ 5 मिनट के लिए आना चाहता है ये शख्स, बोला- मुझे देखते ही उसका रंग उड़ जाएगा

सार

बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 14 शुरू होते ही कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई है। शो की कंटेस्टेंट और पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल ने जब से शो में एंट्री ली है, तभी से उनके शादीशुदा होने का मुद्दा गरमा गया है। दरअसल, सलमान के शो में एंट्री के दौरान सारा ने खुद को सिंगल बताया था, लेकिन अब इसे लेकर एक पंजाबी सिंगर ने बड़ा खुलासा किया है। 

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 14 शुरू होते ही कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई है। शो की कंटेस्टेंट और पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल ने जब से शो में एंट्री ली है, तभी से उनके शादीशुदा होने का मुद्दा गरमा गया है। दरअसल, सलमान के शो में एंट्री के दौरान सारा ने खुद को सिंगल बताया था, लेकिन अब इसे लेकर एक पंजाबी सिंगर ने बड़ा खुलासा किया है। पंजाबी सिंगर तुषार कुमार (Tushar Kumar) ने दावा किया है कि उनकी शादी सारा गुरपाल के साथ 2014 में हुई थी। उन्होंने शादी का सर्टिफिकेट भी दिखाया है। तुषार कुमार का कहना है कि हमने 16 अगस्त 2014 में पंजाब के जालंधर में शादी की थी।

एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में तुषार कुमार ने कहा कि वो सारा गुरपाल के पति हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरें उनकी और सारा की ही हैं। तुषार से जब पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिला तो क्या वो 'बिग बॉस 14' में एंट्री लेंगे? इस पर तुषार का कहना है कि मैं बिग बॉस के घर में जाना चाहूंगा लेकिन सारा के साथ नहीं..। 

तुषार ने कहा कि मुझे अकेले बुलाया जाएगा तो मैं जरूर जाऊंगा। जहां तक बात सारा के साथ बिग बॉस के घर में जाने की है तो मैं सिर्फ 5 मिनट के लिए जाना चाहूंगा। मैं सारा के सामने बैठकर सारी बातें साफ करना चाहता हूं ताकि लोगों का कन्फ्यूजन दूर हो जाए। मैं बार-बार जवाब देते-देते तंग आ चुका हूं। तुषार के मुताबिक, जब भी सारा गुरपाल कोई काम करती हैं, मेरा नाम उछलने लगता है। ऐसा कई बार हो चुका है और मैं अब इससे परेशान हो चुका हूं। 

 

ऐसा है इस बार बिग बॉस का घर

"

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी