साराभाई वर्सेस साराभाई का पाकिस्तानी वर्जन देख भड़के राइटर आतिश, बोले-पड़ोसी ने की दिनदहाड़े डकैती

मशहूर टीवी सीरियल साराभाई वर्सेस साराभाई (Sarabhai vs Sarabhai) के लेखक आतिश कपाड़िया (Aatish Kapadia) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तान में उनके 90's के मशहूर सीरियल का चोरी करके रीमेक बनाया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2020 3:26 PM IST

मुंबई। मशहूर टीवी सीरियल साराभाई वर्सेस साराभाई (Sarabhai vs Sarabhai) के लेखक आतिश कपाड़िया (Aatish Kapadia) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तान में उनके 90's के मशहूर सीरियल का चोरी करके रीमेक बनाया गया है। आतिश ने कहा है कि न सिर्फ बिना परमिशन के ये काम किया गया, बल्कि इसकी वीडियो स्ट्रीमिंग भी कर दी गई, जिसका मूल उद्देश्य पूरी तरह से भटका दिया गया है।

 

Morning began with a forwarded video link. I opened it and saw a ‘word to word’ ‘frame to frame’ unofficial remake of...

Latest Videos

Posted by Aatish Kapadia on Sunday, 13 December 2020

 

आतिश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा- सुबह एक फॉरवर्ड वीडियो लिंक से हुई। मैंने इसे खोला और देखा कि हमारे शो साराभाई वर्सेस साराभाई के अनौपचारिक रीमेक को फ्रेम टू फ्रेम, वर्ड टू वर्ड कॉपी किया गया है और यह काम हमारे वेस्टर्न बॉर्डर पर स्थित पड़ोसी का है। इतना ही नहीं बेशर्मी से यह वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर डाल दिया गया है। शो के एक्टर्स ने मेरे लिखे शब्दों को इतनी बुरी तरह से दिखाया है, जैसे कोई सड़कछाप डायलॉग हो। आतिश ने आगे लिखा-मेरे दोस्तों से मेरी अपील है कि आप उस शो को व्यूज न दें। ऐसा करके आप दिनदहाड़े की गई इस डकैती में शरीक माने जाएंगे। 

Sarabhai vs Sarabhai' returning with a seven year leap | Deccan Herald

सिचुएशनल कॉमेडी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' ने 2004 से 2006 तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। आतिश कपाड़‍िया इस मशहूर सीरियल के क्रिएटर हैं, जबकि देवेन भोजानी ने इसे डायरेक्‍ट किया था। 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की कहानी एक अमीर गुजराती परिवार की है। इंद्रवर्दन साराभाई इसके मुख‍िया हैं। यह रोल सतीश कौश‍िक ने निभाया है। वहीं माया मजूमदार शाह का कैरेक्‍टर रत्‍ना पाठक शाह ने प्‍ले किया है। वह इंद्रवर्दन की पत्‍नी हैं। माया की जिंदगी में एक ही कष्‍ट है और वो है उनकी बहू मनीषा, जो एक पंजाबी मिड‍िल क्‍लास फैमिली से है। दोनों सास-बहू आपस में हमेशा भ‍िड़ी रहती हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजराइल का कुछ नहीं उखाड़ पा रहे Iran के घातक हथियार, वजह है सिर्फ एक
इजराइल का कुछ ना उखाड़ सकीं ईरान की 200 मिसाइलें, सामने खड़ा था 'यमराज'
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
क्यों फिर आमने-सामने डॉक्टर्स और ममता सरकार, क्या है 'हल्लाबोल' का कारण
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान