व्हाइट ड्रेस, खुले बाल और बड़े ईयरिंग्स में खूबसूरत दिखीं TV की भयंकर परी, सेलिब्रेट किया बर्थडे

एक्ट्रेस शमा सिकंदर 38 साल की हो गई है। उनका जन्म 4 अगस्त, 1981 को राजस्थान में हुआ था। शमा ने अकेले ही घर पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। उन्होंने सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। शेयर की फोटोज में शमा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। इस मौके पर वे खुले बाल, व्हाइट बोल्ड ड्रेस, बड़े-बड़े ईंयरिंग्स पहने नजर आई। उन्होंने फोट शेयर कर कैप्शन लिखा- 'पहले से ज्‍यादा wiser, sexier, stronger... इस नए साल जिंदगी में काफी कुछ सीखना होगा।'
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2020 11:35 AM IST

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बालवीर में भयंकर परी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर 38 साल की हो गई है। उनका जन्म 4 अगस्त, 1981 को राजस्थान में हुआ था। शमा ने अकेले ही घर पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। उन्होंने सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। शेयर की फोटोज में शमा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। इस मौके पर वे खुले बाल, व्हाइट बोल्ड ड्रेस, बड़े-बड़े ईंयरिंग्स पहने नजर आई। उन्होंने फोट शेयर कर कैप्शन लिखा- 'पहले से ज्‍यादा wiser, sexier, stronger... इस नए साल जिंदगी में काफी कुछ सीखना होगा।'


यूनिवर्स को कहा थैंक्‍यू
उन्होंने आगे लिखा- मेरी लाइफ को मैजिक और लव से भरने के लिए यूनिवर्स को थैंक्‍यू, मुझे जागरूक, दयालु और प्यार करने वाला बनाने के लिए थैंक्‍यू, हर चीज के लिए थैंक्‍यू।


डिप्रेशन से गुजर चुकी है शमा
कुछ साल पहले शमा बायपोलर डिसऑर्डर (एक तरह की मानसिक बीमारी) का शिकार थीं। शमा के मुताबिक इस बीमारी से तंग आकर एक बार उन्होंने सुसाइड की कोशिश भी की थी। एक लीडिंग डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, एक रात उन्होंने खुदकुशी करने की कोशिश की। उन्होंने अपनी मां को किस करते हुए गुड नाइट कहा और बोलीं कि अब मुझे सुबह मत जगाना। इसके बाद शमा ने नींद की गोलियां खा लीं। हालांकि सोने से पहले उन्होंने अपने भाई को बैंक अकाउंट डिटेल्स बताईं, जिससे वो परेशान हो गया। भाई ने तुरंत मां को कॉल किया और कहा कि शमा को जाकर देखो। हालांकि, शमा इस बीमारी से ठीक हो गई है। अब वे फिट रहने के लिए रेग्यूलर एक्सरसाइज करती हैं। 


मॉडलिंग से शुरू किया करियर
शमा सिकंदर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उसके बाद वो कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं। शमा ने कुछ फिल्मों में भी काम किया और उसके बाद टीवी की दुनिया में उनकी एंट्री ली। 'ये मेरी लाइफ है' (2003), 'सेवन' (2011) और 'बालवीर' (2014) उनके चुनिंदा सीरियल्स हैं। उन्होंने फिल्म 'प्रेम अगन' (1998), 'मन' (1999), 'अंश' (2002), 'धूम धड़ाका' (2008) में भी अभिनय किया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Haryana Chunav Result : BJP की जीत के बाद क्या बोले नायब सैनी, किसे दिया क्रेडिट
'कांग्रेस के लिए लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड' Haryana Election Result के बाद PM Modi ने सुनाया
5 कारण, आखिर क्यों जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन को मिली मजबूती