
मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल काशीबाई बाजीराव बल्लाल (Kashibai Bajirao Ballal) में बड़ी काशीबाई के रोल के लिए मेकर्स ने पिंजारा-खूबसूरती फेम एक्ट्रेस रिया शर्मा को फाइनल किया है। इसके साथ ही मेकर्स ने काशीबाई के अपोजिट मेल लीड रोल के लिए एक्टर को भी फाइनल कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक शहजादा धामी (Shehzada Dhami) इस ऐतिहासिक सीरियल में बाजीराव का किरदार निभाएंगे। इससे पहले शहजादा धामी टीवी सीरियल 'छोटी सरदारनी' में बड़े परम सिंह गिल के रोल में नजर आए थे।
Kashibai Bajirao Ballal में आएगा लीप :
बता दें कि मेकर्स काशीबाई बाजीराव बल्लाल (Kashibai Bajirao Ballal) में मार्च के तीसरे हफ्ते में 7 साल का लीप लेने वाले हैं। इस दौरान काशीबाई बाजीराव बल्लाल में शहजादा धामी (Shehzada Dhami) और रिया लीड रोल कर रहे आरोही पटेल और वेंकटेश पांडे को रिप्लेस करेंगे। शहजादा धामी ने पिछले साल जुलाई, 2021 में छोटी सरदारनी में काम शुरू किया था। हालांकि, 5 महीने बाद उन्होंने इस शो को छोड़ दिया, क्योंकि वो इससे खुश नहीं थे। दरअसल, जिस तरह से उनका किरदार को आगे बढ़ाया जा रहा था उससे वो खुश नहीं थे।
Shehzada Dhami बोले- मैं सिर्फ लीड रोल करूंगा :
इस शो को छोड़ने के बाद एक इंटरव्यू में शहजादा धामी (Shehzada Dhami) ने कहा था- मैं साफ कहूं तो मैं लीड रोल करना चाहता हूं, जिसमें कहानी उस किरदार के आसपास बुनी गई हो। मैं मुंबई अपने एक्टिंग के जुनून को पूरा करने आया हूं, सिर्फ पैसा कमाना मेरा मकसद नहीं है। यही वजह है कि मैंने फैसला किया कि अब तैं लीड रोल ही प्ले करूंगा। शहजादा (Shehzada Dhami) के मुताबिक, सीन में आपके पास डायलॉग ही नहीं होंगे तो कोई मतलब ही नहीं है। मुझे पैसे के लिए नहीं, एक्टिंग के लिए काम करना है और सीन में साइड में खड़े नहीं होना है। मैं अच्छा काम करना चाहता हूं। बता दें कि शहजादा धामी ने एक्टिंग की शुरुआत टीवी सीरियल ‘ये जादू है जिन्न का' से की थी।
ये भी पढ़ें :
शादी के 32 साल बाद Bhagyashree ने दूर की लोगों की गलतफहमी, उस दिन की सच्चाई बताते हुए छलके आंसू
Kareena Kapoor के बेटे की तरह Shilpa Shetty की बेटी भी करने लगी ये काम, देख छूटी एक्ट्रेस की हंसी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।