Kashibai Bajirao Ballal में बाजीराव के रोल में दिखेंगे Shehzada Dhami, ये एक्ट्रेस बनेगी काशीबाई

पॉपुलर टीवी सीरियल काशीबाई बाजीराव बल्लाल (Kashibai Bajirao Ballal) में बड़ी काशीबाई के रोल के लिए मेकर्स ने पिंजारा-खूबसूरती फेम एक्ट्रेस रिया शर्मा को फाइनल किया है। इसके साथ ही मेकर्स ने काशीबाई के अपोजिट मेल लीड रोल के लिए एक्टर को भी फाइनल कर लिया है।

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल काशीबाई बाजीराव बल्लाल (Kashibai Bajirao Ballal) में बड़ी काशीबाई के रोल के लिए मेकर्स ने पिंजारा-खूबसूरती फेम एक्ट्रेस रिया शर्मा को फाइनल किया है। इसके साथ ही मेकर्स ने काशीबाई के अपोजिट मेल लीड रोल के लिए एक्टर को भी फाइनल कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक शहजादा धामी (Shehzada Dhami) इस ऐतिहासिक सीरियल में बाजीराव का किरदार निभाएंगे। इससे पहले शहजादा धामी टीवी सीरियल 'छोटी सरदारनी' में बड़े परम सिंह गिल के रोल में नजर आए थे।  

Kashibai Bajirao Ballal में आएगा लीप : 
बता दें कि मेकर्स काशीबाई बाजीराव बल्लाल (Kashibai Bajirao Ballal) में मार्च के तीसरे हफ्ते में 7 साल का लीप लेने वाले हैं। इस दौरान काशीबाई बाजीराव बल्लाल में शहजादा धामी (Shehzada Dhami) और रिया लीड रोल कर रहे आरोही पटेल और वेंकटेश पांडे को रिप्लेस करेंगे। शहजादा धामी ने पिछले साल जुलाई, 2021 में छोटी सरदारनी में काम शुरू किया था। हालांकि, 5 महीने बाद उन्होंने इस शो को छोड़ दिया, क्योंकि वो इससे खुश नहीं थे। दरअसल, जिस तरह से उनका किरदार को आगे बढ़ाया जा रहा था उससे वो खुश नहीं थे। 

Latest Videos

Shehzada Dhami बोले- मैं सिर्फ लीड रोल करूंगा : 
इस शो को छोड़ने के बाद एक इंटरव्यू में शहजादा धामी (Shehzada Dhami) ने कहा था- मैं साफ कहूं तो मैं लीड रोल करना चाहता हूं, जिसमें कहानी उस किरदार के आसपास बुनी गई हो। मैं मुंबई अपने एक्टिंग के जुनून को पूरा करने आया हूं, सिर्फ पैसा कमाना मेरा मकसद नहीं है। यही वजह है कि मैंने फैसला किया कि अब तैं लीड रोल ही प्ले करूंगा। शहजादा (Shehzada Dhami) के मुताबिक, सीन में आपके पास डायलॉग ही नहीं होंगे तो कोई मतलब ही नहीं है। मुझे पैसे के लिए नहीं, एक्टिंग के लिए काम करना है और सीन में साइड में खड़े नहीं होना है। मैं अच्छा काम करना चाहता हूं। बता दें कि शहजादा धामी ने एक्टिंग की शुरुआत टीवी सीरियल ‘ये जादू है जिन्न का' से की थी। 

ये भी पढ़ें : 
शादी के 32 साल बाद Bhagyashree ने दूर की लोगों की गलतफहमी, उस दिन की सच्चाई बताते हुए छलके आंसू

18 साल छोटी Russian लड़की से राहुल महाजन ने की है तीसरी शादी, कभी अपनी मां से करवाना चाहती थी पति का रिश्ता

Kareena Kapoor के बेटे की तरह Shilpa Shetty की बेटी भी करने लगी ये काम, देख छूटी एक्ट्रेस की हंसी

18 महीने में दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई Priyanka Chopra की जेठानी, बिकिनी पहन पति के साथ फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Mahashivratri 2022: एक कमी के बावजूद भी मिला Mohit Raina को TV के महादेव बनने का मौका, फिर इसलिए छोड़ा शो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi