31 साल की एक्ट्रेस का दर्द, बोली- वह हनुमान चालीसा बजा रहा था और मुझे काम के बदले सोने को कह रहा था

Published : Jun 29, 2022, 06:17 PM ISTUpdated : Jun 29, 2022, 06:42 PM IST
31 साल की एक्ट्रेस का दर्द, बोली- वह हनुमान चालीसा बजा रहा था और मुझे काम के बदले सोने को कह रहा था

सार

31 साल की शिव्या पठानिया ने एक बातचीत में बताया कि जिस वक्त उस शख्स ने उनसे सेक्सुअल फेवर मांगा, उस वक्त उसके लैपटॉप पर हनुमान चालीसा चल रहा था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों सीरियल 'बाल शिव में नज़र आ रहीं एक्ट्रेस शिव्या पठानिया (Shivya Pathania) ने खुलासा किया है कि उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा आया था, जब 8 महीने तक उनके पास कोई काम नहीं था। ऐसे में एक फेक प्रोड्यूसर ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी। उनके मुताबिक़, इस प्रोड्यूसर ने उनसे काम के बदले में उसके साथ सेक्सुअल संबंध बनाने की मांग की थी।

शिव्या ने बातचीत में किया खुलासा

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में शिव्या ने कहा, "मुझे सांताक्रूज, मुंबई में एक ऑडिशन के लिए बुलाया गया। मैं कमरे के अंदर गई, जो बहुत ही छोटा था। उस आदमी ने जो संभवतः प्रोड्यूसर था., मुझसे कहा कि अगर तुम बड़े सेलिब्रिटीज के साथ एडवर्टाइजमेंट करना चाहती हो तो तुम्हे कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। सबसे मजेदार बात जो मैं कभी भूल नहीं सकती, वह यह थी कि उसके लैपटॉप में हनुमान चालीसा चल रहा था। यह बहुत फनी था, जिसकी वजह से मुझे हंसी आ गई। मैं हंसने लगी। मैंने कहा- आपको शर्म नहीं आ रही है? आप भजन सुन रहे हो और क्या बोल रहे हो?"

कुछ साल बाद पता चली आदमी की हकीकत

शिव्या की मानें तो कुछ साल बाद उन्हें पता चला कि वह आदमी और उसका प्रोडक्शन हाउस फर्जी था। वे कहती हैं, "मैंने अपनी सभी दोस्तों को उसके बारे में बता दिया। ताकि वे जाल में फसने से बच जाएं। मुझे नहीं पता कि उसमें इतनी हिम्मत कहां से आई थी।"

पहले शो के बाद की ही है यह घटना

31 साल की शिव्या पठानिया के पिता सुभाष पठानिया शिमला ले लेबर एंड एम्पलॉयमेंट डिपार्टमेंट में लॉ ऑफिसर रहे हैं। शिव्या ने 2014 में आए शो 'हमसफ़र' से टीवी पर डेब्यू किया था। यह शो तकरीबन एक साल चला था और जब यह बंद हो गया, तब शिव्या के पास कोई काम नहीं था। यही वह समय था, जब वे कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बची थीं। खैर, बाद में शिव्या ने 'एक रिश्ता साझेदारी का', ''द कपिल शर्मा शो', 'ये है आशिकी', 'दिल ढूंढता है', 'राधाकृष्ण' , 'लाल इश्क', 'विक्रम बेताल की रहस्य गाथा' और 'राम सिया के लव कुश' में काम किया। इन दिनों उन्हें 'बाल शिव- माधव की अनदेखी गाथा' में माता पार्वती का किरदार निभाते देखा जा सकता है।

और पढ़ें...

उदयपुर मर्डर पर गुस्से में बॉलीवुड: कंगना बोलीं मैं सन्न हूं, स्वरा ने हत्यारों को राक्षस बताया

शाहरुख़ खान की हीरोइन बनने 8 करोड़ रु. ले रहीं नयनतारा, जानिए 11 साउथ इंडियन एक्ट्रेस की फीस

बॉलीवुड में ड्रग्स पर सुनील शेट्टी बोले - गलतियां हम करते हैं, बच्चों की तरह माफ़ कीजिएगा

51 की उम्र में दूसरी बार पिता बने प्रोड्यूसर दिल राजू, 18 साल छोटी पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू