श्वेता तिवारी के पति ने उन पर लगाया बेटे से दूर करने का आरोप, बच्चे की कस्टडी के लिए हाईकोर्ट पहुंचा

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी उनके पति अभिनव कोहली के बीच काफी समय से अनबन चल रही है। एक्ट्रेस अपनी बेटी पलक तिवारी और चार साल के बेटे रेयांस के साथ पति से अलग रह रही हैं। पिछले साल नवंबर में अभिनव ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी श्वेता उनके बेटे रेयांश से मिलने नहीं दे रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2021 3:14 AM IST / Updated: Feb 24 2021, 05:39 PM IST

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी उनके पति अभिनव कोहली के बीच काफी समय से अनबन चल रही है। एक्ट्रेस अपनी बेटी पलक तिवारी और चार साल के बेटे रेयांस के साथ पति से अलग रह रही हैं। पिछले साल नवंबर में अभिनव ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी श्वेता उनके बेटे रेयांश से मिलने नहीं दे रही हैं। इसके बाद से ही अभ‍िनव और श्वेता के रिश्ते को लेकर काफी खबरें आ चुकी है। अपने बेटे से मिलने की कोश‍िश को जारी रखते हुए अब अभ‍िनव कोहली ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 

अभिनव के वकील ने किया कंफर्म

Latest Videos

अभ‍िनव की वकील तृप्त‍ि शेट्टी ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कंफर्म किया कि उन्होंने दिसंबर 2020 में श्वेता के ख‍िलाफ हाई कोर्ट के याच‍िका दायर की है। तृप्त‍ि ने कहा कि जब श्वेता को कोरोना वायरस हो गया था तब उन्होंने रेयांश को अभ‍िनव के साथ रहने के लिए भेज दिया था। उस वक्त अभ‍िनव ने अपने बेटे का पूरा ख्याल रखा, लेक‍िन फिर ठीक होने के बाद श्वेता रेयांश को ले गईं और तब से लेकर अब तक वो अभ‍िनव को अपने बेटे से मिलने नहीं दे रही हैं।

 

कोर्ट ने दी बेटे से मिलने की परमिशन 

तृप्त‍ि ने आगे कोर्ट की कार्रवाई पर चर्चा करते हुए कहा कि हाई कोर्ट ने दिसंबर 2020 में एक नोट‍िस जारी किया था और 5 जनवरी को उस मामले पर सुनवाई हुई थी। उस दिन श्वेता भी वहां मौजूद थीं और उन्होंने अपने लिए एक वकील करने का समय मांगा था। अभ‍िनव की वकील के मुताबिक उन्होंने श्वेता से आग्रह किया था कि वो अभ‍िनव को रेयांश से मिलने दें, कम से कम वीड‍ियो कॉल के जर‍िए। कोर्ट के आदेशानुसार अभ‍िनव हर शाम 6 से साढ़े 6 बजे के बीच रेयांश से बात कर सकते हैं।

अभ‍िनव ने भी दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा था कि उन्हें 12 नवंबर 2020 से बेटे से मिलने नहीं द‍िया जा रहा है। 27 नवंबर को रेयांश के जन्मदिन पर भी वे बेटे से नहीं मिल पाए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts